इन पादरी साहब ने फ्लोर पर लगाई अपने धमाकेदार डांस से आग, लोग हुए दीवाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन पादरी साहब ने फ्लोर पर लगाई अपने धमाकेदार डांस से आग, लोग हुए दीवाने

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पादरी का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस पादरी ने मलयालम

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पादरी का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस पादरी ने मलयालम फिल्म लव एक्‍शन ड्रामा का हिट गाना गुडुक्कू पर शानदार डांस किया है। इस गाने ने ओणम के खास मौके पर इस साल बहुत धूम मचाई है। 
1569145354 father dance
फादर मैथ्यू का इस गाने पर डांस बीते मंगलवार को अभिनेता निविन पौली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। फादर के साथ इस वीडियो में 2 और लोग जमकर डांस कर रहे हैं। 
1569145401 nivin polly
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए नवीन पाउली ने कैप्‍शन में लिखा, फादर मैथ्यू किझाचकेचिरिया ने अपनी टीम के साथ इस गाने पर डांस किया। थैक्य यू। 
1569145462 father dance 1
यह वीडियो 3 दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था अब तक 2.6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है। इसके साथ ही कई लोगों ने कमेंट्स में पादरी की जमकर तारीफ भी की है। 
1569145526 father dance 2
फादर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, पहले से इस परफॉरमेंस को नहीं सोचा था और ना ही मेरा कोई इरादा था प्रसिद्ध होने का। आगे फादर ने कहा, इस परफॉरमेंस के बारे में पहले से कुछ नहीं सोचा या तय किया गया था और ना ही मैंने इसे प्रसिद्ध होने के इरादे से किया है। कोई मेरा वीडियो भी बना रहा है इसका भी मुझे मालूम बिल्कुल भी नहीं था। 
1569145571 father dance 3
मेरे वीडियो के बारे में मुझे जब पता चला जब लोगों ने मुझे फोन करने शुरु किए। कइ लोगों ने कहा कि निविन पौली की मैंने उन्हें याद दिला दी। यूट्यूब पर कुडुुक्‍कू गाने पर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। 6.7 मिलियन से ज्यादा लोग इस गाने को अब तक देख चुके हैं। 
1569145617 father dance 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।