होली पर आप हुए हैं काले जादू का शिकार? जानें किन संकेतों पर देना होगा ध्यान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

होली पर आप हुए हैं काले जादू का शिकार? जानें किन संकेतों पर देना होगा ध्यान

हिंदुओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक त्यौहार होली का भी है, होली रंगो का त्यौहार है पर

हिंदुओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक त्यौहार होली का भी है, होली रंगो का त्यौहार है पर कुछ लोग इस दिन काले जादू , टोने टोटके का सहारा लेकर दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं।
1646815054 kala1
काला जादू ऐसी तांत्रिक क्रिया है जिसका प्रयोग ज्‍यादातर किसी दूसरे का बुरा करने की चाह में किया जाता है। काला जादू बहुत प्रकार का होता है, जब कोई आपका बुरा करना चाहता है तो वह आपके ऊपर या आपके निवास पर या कहीं भी कर सकता है। यदि कोई दूर बैठा व्यक्ति आपका बुरा करना चाहता है तो वह आपके निवास पर आसानी से काला जादू कर सकता है।
बहुत सीधे साधे से लक्षण है, ऐसा महसूस हो तो समझ जाएं आप किसी के काले जादू का शिकार हो गए हैं:
आपके घर में लगा हरा-भरा तुलसी का पौधा एक से दो दिन में ही सूख जाए। या घर में किसी जानवर या पक्षी की हड्डी या खुद पक्षी मरा हुआ गिरा मिले तो ये काले जादू का संकेत होता है।
1646815069 kaalal
चलता हुआ काम एकदम से रुक जाए तो ये एक संकेत है कि आप पर किसी ने काला जादू किया है।
अचानक से घर की बरकत ख़त्म हो जाए तो ये संकेत है कि आप पर किसी ने कुछ किया है। पानी की तरह पैसा बहना भी यही बताता है।
परिवार में अशांति हो, घर में आपसी कलेश हो तो समझ जाइए कि आपके घर में किसी ने कुछ किया है।
कोई सदस्य अच्छा खासा हो और बीमार हो जाए, दवाई ना लगे या कोई रोग ना हो फिर भी व्यक्ति बीमार सा रहे। सेहत बार बार खराब होने लगे तो व्यक्ति पर काला जादू किया है।
घर में मांगलिक काम ना हो – शादी, बच्चे इत्यादि जैसे शुभ काम का रुक जाना काले जादू की निशानी है।
चेहरे का रंग काला पड़ जाए या बाल जरूरत से ज़्यादा झड़ जाएं काले जादू की ओर संकेत करता है।
घर में एकदम दरार आ जाए , मकान में या सदस्यों के बीच, काले जादू का संकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।