टिक टॉक ने इस लेस्बियन कपल का वीडियो किया डिलीट, जानें पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टिक टॉक ने इस लेस्बियन कपल का वीडियो किया डिलीट, जानें पूरा मामला

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले दो लड़कियों के फोटोशूट ने खूब सर्खियों बटोरी थीं। इन लड़कियाें की

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले दो लड़कियों के फोटोशूट ने खूब सर्खियों बटोरी थीं। इन लड़कियाें की मोहब्बत का फोटोशूट सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आया था। पाकिस्तान की सुंदास मलिक और भारत की अंजलि चक्रा दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। आपने ने सही सुना यह दोनों लेस्बियन कपल हैं। 
1575791572 lesbian couple tiktok video
हाल ही में इस लेस्बियन कपल का एक वीडियो टिक टॉक ने डिलीट कर दिया है शायद इनके लेस्बियन होने की वजह से ऐसा हुआ है। इस बात की जानकारी अंजलि चक्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके बताया है। 
अंजलि ने यह लिखा
बीते 6 दिसंबर को ट्विटर पर अंजलि ने ट्वीट में लिखा, टिक टॉक ने इस वीडियो को डिलीज कर दिया है। उन्होंनेे कहा कि यह वीडियो कम्युनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करता है। तो क्या, जो होमोफोबिया के बारे में अफवाहे हैं वो सच हैं। 

इस वीडियो में क्या है?
1 दिसंबर को इस वीडियो को अंजलि ने ट्विटर पर पोस्ट किया था। 3 लाख से ज्यादा व्यूज और लगभग 14 हजार लाइक्स इस वीडियो को अब तक मिल गए हैं। यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया था। लेकिन अंजलि के इस वीडियो को टिकटॉक ने हटा दिया है जिसके बाद वह बहुतर नाराज हो गईं हैं। इस कपल ने इस वीडियो में डांस किया है और इसमें उनके कपड़े भी बदल जाते हैं। 

जवाब मांगा टिक टॉक से
टिक टॉक से अंजलि ने अपने ट्वीट में जवाब मांगते हुए पूछा है उनका यह वीडियो वहां से आखिर क्यों डिलीट किया गया। 

ऐसे दिए लोगों ने रिएक्‍शन्स

क्यों नहीं हटाते हैं इन वीडियो को?

बेहद ही निराशाजनक है ये…


उन्होंने यह वीडियो इस वजह से हटाया!
इस बात का जवाब चाहिए हमें
जीता था दिल इस फोटोशूट से

ये तस्वीरें अंजलि ने शेयर की थीं

अंजलि ने यह तस्वीरें अपने ट्विटर पर पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों के साथ अंजलि ने कैप्‍शन में लिखा था, उस लड़की को शादी की सालगिराह मुबारक, जिसने मुझे प्यार किया और प्यार करना सिखाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।