Hindi Poetry: इरशाद! “ये इश्क़ नहीं आसाँ…” बेहतरीन शेर जिन्हें पढ़कर आप भी कहेंगे- ‘वाह-वाह’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hindi Poetry: इरशाद! “ये इश्क़ नहीं आसाँ…” बेहतरीन शेर जिन्हें पढ़कर आप भी कहेंगे- ‘वाह-वाह’

इश्क़ के अनमोल शेर जो दिल को छू जाएं

Poetry

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
-बशीर बद्र

lamp

ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
-जिगर मुरादाबादी

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
-अल्लामा इक़बाल

Hasrat Mohani Poetries: “तेरी महफ़िल से उठाता…” पढ़िए हसरत मोहानी के खूबसूरत शेर9f7a6391 8b51 4e12 b8f5 18f4bedc3db4

मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले
-मिर्ज़ा ग़ालिब

Aesthetic flowers wallpaper

चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
-हसरत मोहानी

aesthetic saree bookreading fashion…

हम ने माना कि तग़ाफ़ुल न करोगे लेकिन
ख़ाक हो जाएँगे हम तुम को ख़बर होते तक
-मिर्ज़ा ग़ालिब

किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ
-अहमद फ़राज़

दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के
-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Fiber Rich VegetablesFiber Rich Vegetables: शरीर में फाइबर की कमी पूरी करेंगी ये 6 सब्जियां, डाइट में करें शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।