Hindi Love: जज बोले 'मुझे हिंदी नहीं आती' इस पर वकील ने दिया ऐसा जवाब, सुन दिल दे बैठेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hindi Love: जज बोले ‘मुझे हिंदी नहीं आती’ इस पर वकील ने दिया ऐसा जवाब, सुन दिल दे बैठेंगे आप

जज ने इसपर कहा- आपका केस समाप्त हो चुका है, मैंने अगला केस बुला लिया है। अधिवक्ता बोलते

हिंदी अपनी मात्र भाषा है, लेकिन फिर भी हिंदी को लेकर कई बार देखा गया है कि गलत शब्दो, यहाँ तक हिंदी भाषी लोगों के साथ मारपीट भी की गई है। अब हाल ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद आपको अपने भाषा हिंदी पर बड़ा गर्व होगा। दरअसल अपना देश ऐसा है जहां कई प्रकार के भाषा, बोली, उप बोली आदि बोली जाती है। इतने सारे भाषाओं का मिश्रण होने के बाद भी सभी लोग मिल-जुल के रहते है। पर कभी-कभी ये भाषा हमारे लिए एक बड़ी दिक्कत बन जाती है। 
अब हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक जज और वकील हिंदी और अंग्रेजी भाषा को लेकर आपस में बहस करने लगते है। जानकारी के मुताबिक एक वकील ने अपनी याचिका को अंग्रेजी में देने से मना के दिया जिसके बाद ये पूरा मामला शुरू हुआ। वीडियो में जज कहते है- आपने फिर हिंदी में अपनी याचिका दी है” मुझे हिंदी समझ नहीं आती। इसपर अधिवक्ता बोलते हैं- यही तो रोना है हुजूर कि मुझे भी अंग्रेजी समझ नहीं आ रही थी। जज ने जवाब दिया- मैं आपकी याचिका रिजेक्ट कर दूंगा। अधिवक्ता ने कहा- सर रिजेक्ट तो फुल बेंच है। पूरी बेंच हिंदी के पक्ष में है।
जज ने इसपर कहा- आपका केस समाप्त हो चुका है, मैंने अगला केस बुला लिया है। अधिवक्ता बोलते हैं- हुजूर नियम यह है कि सुनकर आगे बढ़ा जाए। बिना सुने आगे बढ़ने के नियम नहीं है। आज भी पटना उच्च न्यायालय में सब न्यायमूर्ती सुन रहे हैं। अब हुजूर कह रहे हैं कि अनुवाद दीजिए। अनुवादक विभाग यहां आजादी के पहले से है। उनको जो तंख्वाह प्राप्त होती है उसमें हमारा और हमारे मुवक्किल का हिस्सा है। उनसे अनुवाद मांगने में हुजूर का क्या जाता है। मैं न्यायसंगत बात बोल रहा हूं। हम अंग्रेजी अनुवाद नहीं जानते और हुजूर हमसे अंग्रेजी अनुवाद मांग रहे हैं। 
एक डिवीजन बेंच का हम ऑर्डर दिखा रहे हैं उसको विचार में लेकर आदेश पारित कर दिया जाए। अब हिंदी का साथ लेकर बोलने वाले वकील का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वैसे अब साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि लोग हर जगहों पर अंग्रेजी का उपयोग ज्यादा के रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।