हिमाचल की बेटी ने अपनी शादी में किया ऐसा काम, दूल्हे को वापस ले जानी पड़ी बारात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमाचल की बेटी ने अपनी शादी में किया ऐसा काम, दूल्हे को वापस ले जानी पड़ी बारात

पुलिस ने यहां बताया कि ऊना जिले के बंगाना कस्बे की एक महिला ने बुधवार को एक व्यक्ति

अपने देश में जब शादी होती है तो सभी लोग सबसे पहले ये पूछते है कि लड़के को क्या-क्या मिला है और कितना मिला है। दरसअल कहा जाता है कि अपने देश में दहेज की प्रथा काफी लम्बे समय से चला आ रहा है। समय के साथ सब बदल गए है लेकिन अभी भी अपने देश में हर रोज कही ना कही से खबर आ जाती है कि, कोई न कोई बेटी दहेज प्रथा का शिकार हो गई है। हाल ही एक मामला सामने आया है जिसमे एक बेटी ने अपने शादी पर पूरी बारात को वापस खाली हाथ भेज दिया। आप भी इस खबर को सुनने के बाद बोलेंगे है आज भी कुछ लोग ऐसे समाज में जी रहे है जहां दहेज प्रथा को बढ़ावा दे रहे है। 
1677155767 dahej pratha
पुलिस ने यहां बताया कि ऊना जिले के बंगाना कस्बे की एक महिला ने बुधवार को एक व्यक्ति से शादी करने से इनकार कर दिया और बरात वापस भेज दी क्योंकि उसने अपने माता-पिता से दहेज की मांग की थी। महिला के परिवार के एक सदस्य के अनुसार, उसकी शादी हमीरपुर के जालोर के एक व्यक्ति से होने वाली थी, जो बारात लेकर आया तो उसने उसके परिवार से एक कार, मोटी रकम और सोने के गहने मांगे। परिवार के सदस्य ने कहा कि जब दुल्हन ने दहेज की मांग के बारे में सुना तो उसने तुरंत शादी तोड़ दी और बरात वापस भेज दी।
1677155775 6b055f532f82ca1913f165712660c589
थाना प्रभारी बाबूराम ने पुष्टि की कि महिला के एक भाई ने बंगाना थाने में दूल्हे के परिवार के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। परिवार के सदस्य ने बताया कि महिला ने ऐसे समय में शादी तोड़ी जब बरात के स्वागत की तैयारियां जोरों पर थीं और सभी मेहमान दावत में शामिल होने के लिए वहां आमंत्रित थे।
1677155823 1316808
 होता यह है कि विदेश में रहने वाला दूल्हा 19 फरवरी को महिला को चुन्नी चढ़ाने की रस्म पूरी करने के लिए महिला के घर आया था, लेकिन अपनी मांगों को लेकर नहीं आया और न ही उसने कोई किसी तरह की मांग की थी। परिवार के सदस्य ने कहा कि उसने ऐसा तब किया जब मंगलवार को महिला का परिवार किसी अन्य अनुष्ठान के लिए उसके घर गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।