रील के चक्कर में रेल की पटरी पर लेट गया शख्स, ऊपर से गुजर गई ट्रेन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रील के चक्कर में रेल की पटरी पर लेट गया शख्स, ऊपर से गुजर गई ट्रेन

रील के चक्कर में रेल की पटरी पर लेट गया शख्स

Train Viral Video : सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग आज के समय में सब कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं। कई बार वह इस कदर का पागलपन कर जाते हैं कि उन्हें देख दूसरों लोगों की रूह कांप जाती है। ऐसे लोगों को देख सिर्फ एक ही सवाल मन में आता है कि क्या इन्हें अपनी जिंदगी प्यारी नहीं है या फिर खतरों के खिलाड़ी बनने का बहुत ज्यादा शौक है? ऐसी ही एक वीडियो अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ट्रेन की पटरी पर लेट जाता है और उसके ऊपर से रेल गुजर जाती है। ये रील देख लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है कि कोई ऐसा भी कुछ कर सकते हैं।

रील की पटरी पर लेट गया शख्स

देखा जाए तो रील बनाने का पागलपन लोगों के सिर चढ़ चुका है। उन्हें जहां खतरों का खिलाड़ी बन वीडियो बनाने का जहां मौका मिल जाता है, वहां वह अपना फोन उठाकर चल देते हैं। ऐसा ही इस शख्स ने भी किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स रेल की पटरी के पास खड़ा होता है, और अगले ही पल वह पटरी के बिल्कुल बीचों-बीच लेट जाता है। जिसके कुछ देर बाद ही एक ट्रेन तेज रफ्तार के साथ आती है, जो उसके ऊपर से गुजर जाती है।

रेल के जाने के बाद वह शख्स अचाकर उठकर खड़ा होता है और ऐसे खुश होता है, मानो उसने बहुत बड़ा टास्क पूरा कर लिया हो। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

बता दें कि वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और जमकर सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसके अलावा उनके मन में कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, एक ने लिखा कि अब इन लोगों को बस पुलिस के आने का इंतजार करने की जरूरत है। जबकि कई लोगों ने पूछा कि आखिर लोग ऐसा क्यों करते हैं।

पहले भी ऐसे स्टंट कर चुके हैं लोग

Train Viral Video : ऐसी कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुकी है, जिसमें लोग ट्रेन के अंदर, प्लेटफॉर्म पर, रेल की पटरी पर स्टंट करते हुए दिखाई दिए हैं। ऐसे कारनामों के कारण कई बार बड़ी दुर्घटना भी घट जाती है। लेकिन लोग फिर भी बाज नहीं आते हैं और फेमस होने का खुमार लेकर अपनी जान खतरे में डाल लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।