डेड बॉडी को दो साल तक फ्रीजर में छुपाया, कार्ड से खूब उड़ाए पैसे, पकड़े जाने पर दी ऐसी सफाई.. जज हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेड बॉडी को दो साल तक फ्रीजर में छुपाया, कार्ड से खूब उड़ाए पैसे, पकड़े जाने पर दी ऐसी सफाई.. जज हैरान

अपराधी का नाम यूके निवासी 52 वर्षीय डैमियन जॉनसन है, जिसमे माना की वेनराइट के अंतिम संस्कार में

जब आप किसी जगह काम करते है तो आप ये भी उम्मीद रखते है कि कुछ पैसे जमा करके आप अपने आने वाले भविष्य को सेफ रखे। लगभग सभी ऐसा करते है, लेकिन क्या हो जब आप हो ही नहीं और आपके पैसे का गलत उपयोग किया जा रहा हो। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी कहानी सामने आई है जिसको सुनने के बाद आपका तो इस इंसानियत से विश्वास ही उठ जाएगा। किसी के पैसे पर मौज करना किसी को भी अच्छा लगता है लेकिन मौत के बाअद भी लाश को जिंदा बताते हुए ये काम करना काफी ही भयभीत है। 
1683361297 british man
रिपोर्ट के मुताबिक एक ब्रिटिश नागरिक ने एक मृत बुजुर्ग के शव को दो साल तक फ्रीजर में रखने की बात स्वीकार की है। जानकारी के मुताबिक जॉन वेनराइट नाम के शख्स जिसकी उम्र 71 साल है शख्स का निधन सितंबर 2018 में ही हो गया था, लेकिन जानकारी के मुताबिक उनके शरीर को 22 अगस्त, 2020 तक अनदेखा छोड़ दिया गया था। अभी भी वेनराइट की मौत का कारण का पता नहीं चल पाया है।  माना जा रहा है कि दोनों बर्मिंघम के क्लीवलैंड टॉवर, होलीवेल हेड के एक अपार्टमेंट में रह रहे थे, तभी इनके बीच किसी बात को लेकर अनबन होने के कारण मौत की घटना को अंजाम दिया गया। 
1683361305 0 sdr tem 280323johnson 12
मंगलवार को डर्बी क्राउन कोर्ट में, 52 वर्षीय यूके निवासी डैमियन जॉनसन ने वेनराइट के सही और कानूनी दफन में बाधा डालने के लिए दोषी ठहराया। इसके अतिरिक्त, उन पर झूठे प्रतिनिधित्व द्वारा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। अपराधी का नाम यूके निवासी 52 वर्षीय डैमियन जॉनसन है, जिसमे माना की वेनराइट के अंतिम संस्कार में देरी जानकर की गई थी। मंगलवार को डर्बी क्राउन कोर्ट में शख्स को कानूनी दफन में बाधा डालने के लिए दोषी ठहराया और उस पर झूठे प्रतिनिधित्व द्वारा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।
शख्स ने सभी चीजों को सही माना, लेकिन कहा कि मृतक के खाते से जो पैसा लिया था, वह ‘तकनीकी रूप से’ उनका अपना था, उन्होंने अन्य आरोपों की अपनी बेगुनाही को बनाए रखा। इस बीच ये भी दावा किया गया कि आरोपी ने सारे पैसे से खूब शॉपिंग भी की। अब मामला कोर्ट में और सभी चीजों को जांचा जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।