Original Version of Jamal Kudu : अगर आपने Animal फिल्म देखी है, तो आपको बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग के बारे में तो याद होगा। हाँ, हम बात कर रहे हैं ‘जमाल कुडू’ गाने की। ये गाना इस समय लोगों के दिल और दिमाग पर राज़ कर रहा है। हर दूसरा व्यक्ति इस गाने के साथ रील रिकॉर्ड कर रहा है और इसे सोशल मीडिया (Original Version of Jamal Kudu) पर पोस्ट कर रहा है। इस गाने के बोल शायद किसी को समझ नहीं आ रहे हों, लेकिन सभी इसे सुन रहे हैं। क्या आपने कभी इसकी असली वर्ज़न सुनी है?
यहां देखिए वायरल वीडियो
Animal ka Original song mil gya guys 😂 pic.twitter.com/FqocmhFBnm
— Moonlight🌙 (@Kairavii_Rajput) January 10, 2024
Courtsey : वायरल वीडियो एक्स पर @Kairavii_Rajput नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
सोशल मीडिया से कुछ भी छिपाया नहीं जा सकता है। जब सोशल मीडिया (Original Version of Jamal Kudu) पर कोई वीडियो वायरल होता है, तो लोग उसके पीछे की बातें जानना चाहते हैं, कि यह कहां से आया है और किसका है इत्यादि। अब एनिमल फिल्म में बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग को ही देखिए। लोग सोच रहे थे कि यह असली गाना है, लेकिन सोशल मीडिया ने इस राज़ से भी पर्दा उठा दिया। सोशल मीडिया पर इसका रियल वर्जन वायरल हो रहा है। यहां तक कि पोस्ट (Original Version of Jamal Kudu) में यह नहीं बताया गया है कि यह गाना किसी फिल्म से है या किसी शो से है। वीडियो में सिर्फ एक व्यक्ति हाथ में माइक लेकर इस गाने को गा रहा है।
लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
यह वीडियो @Kairavii_Rajput नाम के अकाउंट से माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है। अभी तक 30 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है। वीडियो (Original Version of Jamal Kudu) देखने के बाद, एक यूज़र ने बताया- ये ज्यादा बेटर है। दूसरे यूजर ने लिखा- समझ ये वाला भी नहीं आया। एक यूजर ने पूछा- कहां से ढूंढा? वहीं एक यूजर ने लिखा- ये क्या था, लेटेस्ट वर्जन ही ठीक है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।