यहाँ शादी में हल्दी की जगह कीचड़ लगाई जाती है, बांधे जाते है काले धागे, और भी बहुत कुछ... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यहाँ शादी में हल्दी की जगह कीचड़ लगाई जाती है, बांधे जाते है काले धागे, और भी बहुत कुछ…

इसमें दूल्हा-दुल्हन पर स्याही फेंकी जाती है और कालिख भी लगाई जाती है. दुल्हन पर गंदगी, काली स्याही,

जब शादी की बात कही जाती है तो हल्दी आ जाती है। वैसे तो भारत के अलग-अलग हिस्सों में शादी के अलग-अलग रीति-रिवाज हैं, लेकिन ज्यादातर जगहों पर शादियों में हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी पत्नी को और भी खूबसूरत बनाती है. लेकिन एक ऐसी जगह जहां नई दुल्हन को हल्दी नहीं लगाई जाती, बल्कि कालिख लगाई जाती है। इतना ही नहीं उन्हें कीचड़ से नहलाया जाता है। 
हां आपको थोड़ा आजीव लग रहा होगा, लेकिन यह सच है। हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन खूबसूरत और परफेक्ट दिखे इसलिए वह हर संभव कोशिश करती है। ऐसे में अगर किसी को ये बताया जाए कि एक पत्नी के साथ ब्लैकबॉल किया जा रहा है और उस पर कीचड़ उछाला जा रहा है तो जाहिर तौर पर ये बात किसी को भी चौंका देगी। 
1689259154 jig 6720
आप भी यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आखिर यह अजीब परंपरा कहां है। उत्तर पश्चिमी स्कॉटलैंड में ऐसे प्रथा को काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस प्रथा को दुल्हन का मुंह काला करना कहा जाता है। कुछ जगहों पर दूल्हे के साथ भी ऐसा किया जाता है। 
1689259322 dscf9733
एबरडीन विश्वविद्यालय के शोध के अनुसार, यह प्रथा 19वीं शताब्दी से चली आ रही है, जब शादियों के दौरान महिलाओं के पैरों को साफ करने के लिए स्टोव की कालिख का इस्तेमाल किया जाता था। 
1689259397 untitled project (18)
20वीं सदी के अंत तक यह एक मज़ेदार रस्म बन गई जिसमें दूल्हा और दुल्हन दोनों पर गंदी चीज़ें फेंकी जाती थीं। इसमें दूल्हा-दुल्हन पर स्याही फेंकी जाती है और कालिख भी लगाई जाती है. दुल्हन पर गंदगी, काली स्याही, कीचड़, मैल, अंडे, सड़ा खाना, काला रंग फेंकना शुभ संकेत माना जाता है।
1689259419 crazy wedding traditions over the world
शादी गुलाब की तरह खूबसूरत तो नहीं होती लेकिन यह कई समस्याओं के साथ आती है और दोनों को मिलकर इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन लोगों का मानना ​​है कि जब दूल्हा-दुल्हन नए जीवन में प्रवेश करते हैं तो उनका वैवाहिक जीवन सुखमय और सुखमय बीतता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।