सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई अतरंगी वीडियो देखने को मिल जाता है। जिसे देखकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों का दिमाग ही चकरा गया है कि आखिर ये कैसे हो सकता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे है।
दरअसल, इस वीडियो में एक स्कूटी बिजली के तारों के बीच हवा में अटकी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जम्मू का बताया जा रहा है। इस वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि एक स्कूटी मोटी-मोटी बिजली के तारों के बीच फंसी हुई है और नीचे से लोग उसका वीडियो बना रहे हैं। ये स्कूटी आखिर इन तारों के बीच कैसे पहुंची इसे लेकर यूजर्स फनी कमेंट कर रहे हैं।
This reportedly happened in Jammu today , thanks to a storm . pic.twitter.com/Ax5lxcUfwj
— Sanjay Raina (@sanjayraina) June 18, 2023
स्कूटी के तारों के बीच फंसने को लेकर बताया जा रहा है कि तूफान की वजह से ये स्कूटी बिजली की तारों के बीच अटक गई। ये स्कूटी जमीन से 15 फुट ऊपर लटकी रही। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वो स्कूटी तारों के बीच ऐसे फंसी हुई है जैसे किसी ने उसे वहां रखा हो। हालांकि कुछ टाइम बाद क्रेन बुलाकर स्कूटी को नीचे उतारा गया।
तारों के बीच अटकी इस स्कूटी की मालकिन ने कहा कि जब उसने ये नजारा देखा तो आश्चर्य में पड़ गई। इस नजारे को देखने के लिए दूर-दूर लोग यहां पहुंचने लगे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर्स ने लिखा, ‘आसमान से गिरा क्या’ दूसरे यूजर ने लिखा, ये बहुत डरावना होता था। एक अन्य यूजर ने कॉमेंट में लिखा, ये ऊपर से नीच गिरी या नीचे से ऊपर गई।