राजस्थान के जोधपुर में बारिश का कहर, सड़कें बनी नहर, खिलौनों की तरह बहते दिखे वाहन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान के जोधपुर में बारिश का कहर, सड़कें बनी नहर, खिलौनों की तरह बहते दिखे वाहन

मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 5 दिन तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के

राजस्थान में बारिश ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ रखे हैं। सोशल मीडिया पर बारिश के कई सारे वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। जोधपुर में तो भारी बारिश की वजह से बाढ के आसार बने हुए हैं। शहर की सड़को पर बारिश का पानी तेजी से दौड़ रहा है जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं क्योंकि वीडियो में बाइक बगैरा पानी के साथ खिलौनों की तरह बहते दिखाई दे रहे हैं।
1690020336 rain 21
रेगिस्तान के लिए फेमस राजस्थान में बारिश का ये हाल देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें दो पहिया दो पहिया वाहन खिलौनों की तरह बारिश के पानी में बहते दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ले से वायरल हो रहा है और लोग गाड़ियों को पानी में बच्चों के खिलौनों की तरह बहता देख शॉक्ड रह गए हैं।

राजस्थान में भारतीय मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। जोधपुर शहर का एक भयानक वीडियो सामने आया है जिसमें बाढ़ के पानी से सड़के पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं और सड़कों पर खड़ी बाइक और स्कूटी इस पानी में बच्चों की खिलौनों की तरह बहती जा रही है। वायरल वीडियो में सड़क पर बाढ़ का पानी कुछ इस तरह बह रहा है, जैसे कोई नहर हो।
1690020346 jodhpur rain 1689991910
वीडियो में देखा जा सकता है कि  आसमान से तेज बारिश हो रही है और दूसरी तरफ बिजली कड़कती दिखाई दे रही है। हाल ही में दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया था। उस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वहीं, अब राजस्थान में बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है जिसकी वजह से प्रदेश के सभी बांध बारिश की वजह से क्षमता से ज्यादा भर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।