अगर आप भी खाने में बचा हुआ तेल करते हैं इस्तेमाल,तो हो सकता है इन बीमारियों का खतरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आप भी खाने में बचा हुआ तेल करते हैं इस्तेमाल,तो हो सकता है इन बीमारियों का खतरा

अक्सर लोग जब भी पकौड़े या पूरियां बनाते हैं तो बचा हुए तेल वह संभालकर रखते हैं। उसके

अक्सर लोग जब भी पकौड़े या पूरियां बनाते हैं तो बचा हुए तेल वह संभालकर रखते हैं। उसके बाद दूसरी चीजें बनाने में उस तेल का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये रीयूज ऑयल से कई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप भी बचे हुए तेल को ऐसे यूज करते हैं ताे ऐसा करना छोड़ दीजिए। चलिए आपको इन होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में बताते हैं।
1570714297 cooking oil reuse
कैंसर
1570714354 cancer
तेल को बार-बार इस्तेमाल करें से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। बार-बार तेल को गर्म करने से फ्री रेडिकल्स बनने शुरु हो जाते हैं जिसकी वजह से एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा तेल के अंदर खत्म हो जाती है। वहीं कैंसर के कीटाणुओं की संभावना बढ़ जाती है। 
सावधान रहें इन बीमारियों से 

1570714478 reuse oil
एक से ज्यादा बार तेल को गर्म किया जाता है तो उसका रंग काला हो जाता है। शरीर में लो डेंसिटी लीपोप्रोटीन यानी बैड कॉलेस्ट्रोल को यह तेल बढ़ा देता है। शरीर में बैड कॉलेस्ट्रोल बढ़ने से दिल की बीमारियां, स्ट्रोक और छाती में दर्द की संभावना को बढ़ा देता है। 
गले में जलन और एसिडिटी

1570714583 acidity
ऐसा ही तेल स्ट्रीट फूड बनाने के लिए यूज करते हैं। इस तेल के बने खाने की वजह से गले में जलन और एसिडिटी की परेशानी हो जाती है। 
डायबिटीज और मोटापा

1570714690 fat
मोटापा, डायबिटीज और दिल की बीमारियों की समस्या तेल के बार-बार यूज करने से हो जाती हैं। अगर आप भी रीयूज ऑयल का सेवन करते हैं तो इसे आज ही बंद कर दीजिए क्योंकि बाकी दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है। 
बचाव के ये हैं तरीके

1570714761 olive oil to pan
जितना खाना चाहिए है उतना ही बनाएं। ऐसा करने से फालतू तेल आपके पैन में बचेगा नहीं और न ही आप उसका दोबारा इस्तेमाल करेंगे। हमेशा घर के खाने का ही सेवन करें। बाहर के खाने का सेवन कम से कम करें। ऐसे ही तेल में बाहर का जंक फूड बनाया जाता है। इन तरीकों से आप भी ऐसे तेल से बच सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।