जानिए हल्दी के कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में, कई रोगों में है असरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए हल्दी के कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में, कई रोगों में है असरदार

चटकीले पीले रंग होने की वजह से हल्दी को भारत का केसर भी बोला जाता है। हल्दी में

चटकीले पीले रंग होने की वजह से हल्दी को भारत का केसर भी बोला जाता है। हल्दी में कई औषधीय गुण की खान है जो पेट से लेकर त्वचा और शरीर के कई सारी बीमारियों में हमें फायदा पहुंचती है। तो आइए  आप भी जान लिजिए हल्दी के कुछ बेहतरीन गुणों के बारे में। 
1561637520 haldi1

1.पेट में गैस बनने की परेशानी 

अक्सर ऐसा होता है कि कई सारे लोगों को पेट में गैस बनने की परेशानी बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में आप पिसी हुई हल्दी और नमक को 5-5 ग्राम की मात्रा में पानी में घोलकर पी लें इससे पेट में गैस बनने की परेशानी से आपको जल्द ही छुटकारा मिल सकेगा। 
1561637609 acidity

2.दाद की समस्या

अगर किसी वजह से आपके शरीर में भी दादा होने की परेशानी हो गई है तो ऐसे में आप दिन में 3 बार और रात को सोते समय दाद पर हल्दी का लेप लगा लें। हल्दी के लेप लगाने से आपको दाद ठीक होने में जल्द ही फायदा मिलेगा। 
1561637644 ringworm

3.मुंहासों से राहत

अगर आप भी अपने चेहरे पर होने वाले मुंहासों से परेशान हैं तो आपको सिर्फ हल्दी के पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगना होगा इससे आपके मुंहासे तो जल्दी ठीक होंगे ही साथ ही आपकी त्वचा का रंगत में भी निखार आएगा। 
1561637839 acne

4.जुकाम में आराम

सर्दी,जुकाम या फिर कफ की समस्या होने पर आपको हल्दी वाले दूध का सेवन करना चाहिए इससे आपको जल्द ही फायदा मिल सकेगा। जुकाम या फिर दमा में बलगम निकलने के लिए 1 चम्मच पिसी हुई हल्दी का रोज 3 बार गर्म पानी के साथ सेवन करें।
1561637880 cold
इससे आपको काफी हद तक राहत मिल जाती है। गर्म दूध के साथ हल्दी का सेवन करने से फेफडों में जमा हुआ कफ बाहर निकल जाता है। सर्दी के मौसम में इसका सेवन करने से आपको और भी कई स्वस्थ लाभ मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।