जानिए रात को सोने से पहले गर्म दूध पीने के कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए रात को सोने से पहले गर्म दूध पीने के कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में

हमारे बड़े अक्सर कहा करते हैं कि दूध पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन क्या

हमारे बड़े अक्सर कहा करते हैं कि दूध पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि दूध दिन में पीना या फिर रात में पीने के लिए क्यों कहा जाता है। अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि किस समय दूध पीने से आपके शरीर को कब लाभ होगा। दूध में कैल्शियम,विटामिन डी और पोटेशियम अच्छी मात्र में पाया जाता है जो हम सभी की बॉडी के लिए फायदेमंद होता है जो हमारी हड्डियों और दांतो को मजबूत करने में हमारी मदद करता है।
1563362799 milk
 यदि आपको रात के समय में ज्यादा भूख भी लगती है तो दूध हमारी भूख को शांत करने का एक बेहतर तरीका है। लेकिन यादि आप रात को सोते समय दूध पीने के फायदों से अंजान हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि रात को सोने से पहले दूध पीना आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है और इससे आपको क्या लाभ होगा। 
1563362861 why does milk take more time to cool than tea or coffee

1.दिल की बीमारियों से छुटकारा

दूध में पाई जाने वाली पोटेशियम की मात्रा हमारे शरीर के रक्तचाप को कंट्रोल रखता है जिसकी वजह से हमें दिल की बीमारियों से निजात मिलता है। इसलिए रात के समय में दूध पीकर सोने से दिल की बीमारियां का खतरा कम होता है। 
1563362643 dil ki bimari ka ilaj

2.अच्छी नींद आने में सहायक

रात को सोन से पहले गर्म दूध पीने से अच्छी नींद आती है। दूध में ट्रीप्टोफन नामक अमीनो एसिड की मौजूदगी से नींद के हार्मोन स्तर बढ जाते हैं जो दिमाग को शांति प्रदान करने में हमारी सहायता करता है। 
1563362668 0aafbb73287ccadfbbc4bd2a45b9fbb2

3.तनाव दूर करने में मदद करता है

ऑफिस  से काम करके जब घर वापस लौटते हैं तो ज्यादातर लोग थकान और तनाव महसूस करते हैं । ऐसे में हल्का गर्म दूध का सेवन करना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। हल्का गर्म दूध पीने से दिनभर की थकान कम हो जाती है। 
1563362699 stressed

4.पुरुषों में फर्टीलिटी में विकास

रात को गर्म दूध पीने से पुरुषों में फर्टीलिटी बढ़ती है। दूध में मौजूद फैट और प्रोटीन्स टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन को सक्रिय रखते हैं। 
1563362744 screenshot 1
जो पुरुषों में फर्टीलिटी बढ़ाते हैं। अगर हर रोज पुरुष रात में दूध का सेवन करें तो उनकी फर्टीलिटी में इजाफा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।