हवन करने से पवित्रता बनी रहती है
इससे आसपास मौजूद नाकारत्मक ऊर्जा समाप्त होती है
हवन कराने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद आपके परिवार पर बना रहता है
लेकिन हवन करने से पहले स्वच्छता का ध्यान रखना काफी जरूरी है
अगर परिवार में लगातार कलह की स्थिती बनी हुई है, तो हवन कराना जरूरी है। इससे आपको इन परेशानियों से छुटकारा मिलेगा
हवन होने के बाद इसकी राख को घर के चारों तरफ छिड़क दें
घर के चारों तरफ हवन की राख छिड़कने से सुख-शांति बनी रहती है
आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए भी हवन कराना चाहिए