क्या कभी देखा हैं इतनी बड़ी चील? एक पंजे से पकड़ ले गई अपना शिकार और कर गयी सबको हैरान! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या कभी देखा हैं इतनी बड़ी चील? एक पंजे से पकड़ ले गई अपना शिकार और कर गयी सबको हैरान!

इंस्टाग्राम अकाउंट @viralhog पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं और इसी तरह फिर एक बार विशाल

चील, बाज और गिद्ध, जैसे पक्षी, बेहद ही खूंखार पक्षियों की श्रेणी में आते हैं इनकी नज़र जितनी पेनी होती हैं उससे भी ज़्यादा तेज़ इनका शिकार होता हैं. आपकी नज़रे हटेंगी भी क्या की ये चुटकियो में अपना शिकार बना लेंगे। ये जब दूसरे जीवों पर हमला करने चलते हैं तो उन्हें एक झटके में पकड़कर अपना शिकार बना लेते हैं. इनका हमला बेहद खतरनाक होता है और दूसरे पक्षियों के लिए इनसे बच पाना मुश्किल है. इन जीवों का आकार भी विशाल होता है. पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चील (Big eagle viral video) नजर आ रही है, जो अन्य चीलों की तुलना में काफी अलग और बड़ी है. ये इतनी बड़ी है कि अपने शिकार को सिर्फ एक पंजे से पकड़ ले रही है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @viralhog पर अक्सर अजबगजब वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक चील (Eagle spotted hunting video) नजर आ रही है जो साइज में काफी बड़ी है. वीडियो के साथ लिखा है- “क्या आप उसे खाने जा रहे हैं? अगर नहीं, तो मैं इसे ले लूंगा!” वीडियो में ये चील एक पक्षी को खाते दिख रहा है. ये चील एक रेस्टोरेंट के बेहद नजदीक आ जाता है जिसके अंदर बैठे लोग उसका वीडियो बना रहे हैं.
पहली बार इतना विशाल चील आया नज़र 

वीडियो में कार पार्किंग नजर आ रही है जिसमें कई कारें खड़ी हुई हैं. बाहर घास का एक छोटा सा बगीचा है जिसपर सफेद और काले रंग की चील दिख रही है. चील धीरे-धीरे कांच के पास आती है जहां एक कबूतर पड़ा हुआ है. चील पहले चारों ओर नजर घुमाती है कि कहीं कोई उसे नुकसान पहुंचाने तो नहीं आ रहा है. फिर वो उस कबूतर को अपने एक पंजे से उठाती है और वहां से उड़ जाती है. उसका साइज काफी बड़ा है और निश्चित तौर पर आपने इतनी बड़ी चील नहीं देखी होगी.
वीडियो हो रहा है वायरल
1687676674 355163351 784161019769295 5018049345167032370 n
इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने पूछा कि आखिर वो पक्षी मरा कैसे, क्या उसे चील ने मारा है? एक ने कहा कि उसके घर की जमीन पर ये चील अक्सर आ जाती है. एक ने कहा कि चील ने उसे पंजे से नहीं पकड़ा, सिर्फ नाखून को पक्षी के अंदर धंसाया और उसे ले उड़ा. एक ने कहा कि कबूतर कैसे मरा, कहीं उसे जहर तो नहीं दिया गया था, अगर दिया गया होगा तो फिर चील भी मर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।