क्या कभी देखी हैं सांप की तरह रेंगने वाली कार, जमीन में धंसी पड़ी हैं लेकिन फिर भी चल रही हैं फर्राटेदार! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या कभी देखी हैं सांप की तरह रेंगने वाली कार, जमीन में धंसी पड़ी हैं लेकिन फिर भी चल रही हैं फर्राटेदार!

ट्विटर अकाउंट @Rainmaker1973 पर हाल ही में एक वीडियो साँझा किया गया हैं जिसे देख आपको दुनिया का

जैसे-जैसे साइंस तरक़्क़ी कर रहा हैं वैसे ही दुनिया बहुत आधुनिक होती जा रही हैं। साथ ही दिन पर दिन लोग नए-नए तरह के आविश्कार भी होते जा रहे हैं. एक वक्त था जब लोग आसमान से धरती का नजारा, प्लेन या हेलीकॉप्टर की ही मदद से देख पाते थे, पर तकनीक के विकास के साथ ड्रोन बने और अब छोटा सा ड्रोन वो काम कर देता है, 
1687935859 screenshot 2
जिसके लिए करोड़ों के प्लेन या हेलीकॉप्टर की जरूरत पड़ती थी. इन दिनों अनोखे आविष्कार की लिस्ट में एक गाड़ी शामिल हो चुकी है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये ‘दुनिया की सबसे निचली कार’ (Lowest Car in the World) है. इसे देखकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे वो आधी जमीन के अंदर धंसी है.
1687935800 screenshot 1
ट्विटर अकाउंट @Rainmaker1973 पर हाल ही में एक वीडियो (Car without tyres) पोस्ट किया गया है जिसमें एक कार दिखाई दे रही है. इस कार की खासियत ये है कि ये सांप की तरह रेंगती दिख रही है और इसमें टायर, या फिर कांच के नीचे का हिस्सा है ही नहीं. कार का वीडियो (Lowest car viral video) शेयर करते हुए लिखा गया है- “दुनिया की सबसे निचली कार”. कार का लुक बहुत ही अजीबोगरीब है और उसे देखकर आपको समझ ही नहीं आएगा कि आखिर वो चल कैसे रही है.
बना दी ये अनोखी कार 

वीडियो में जो कार दिख रही है, उसका ऊपरी हिस्सा तो नजर आ रहा है, पर कांच के नीचे का हिस्सा, आगे का बोनट जहां इंजन रहता है और पिछला हिस्सा, जहां सामान रखते हैं, सब गायब है. यही नहीं, बिना टायर के भी ये कार चल पा रही है. वो सांप की तरह जमीन पर रेंगती हुई लग रही है. लोग इसे आसपास खड़े होकर देख रहे हैं और इसका वीडियो बना रहे हैं. यूट्यूब चैनल Carmagheddon पर इस कार को बनाने का पूरा प्रोसेस दिखाया गया है. ये वीडियो इसी महीने, 1 जून को पोस्ट किया गया था, पर किसी दूसरी भाषा (संभवत: इटैलियन) में होने के कारण समझ नहीं आ रहा है कि वीडियो में लोग क्या बोल रहे हैं. वीडियो के अंत में जब एक व्यक्ति उसमें से निकलकर बाहर आता है, तब पता चलता है कि उस छोटी सी कार को अंदर से ही चलाया जा रहा था, उसे चलाने के लिए रिमोट का प्रयोग नहीं हो रहा था.
वीडियो हो रहा हैं तेज़ी से वायरल 
वीडियो के अंत में अंदर का दृश्य दिखाया गया है कि कैसे ड्राइवर कार के अंदर लेटा है और उसे एक लिवर के जरिए अगल-बगल कर रहा है. ट्विटर पर कार का जो वीडियो शेयर किया गया है उसे 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि यूट्यूब पर जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बहुत से लोग इस अनोखे आविष्कार की तारीफ कर रहे हैं पर बहुत से लोग ये भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसी गाड़ी की जरूरत ही क्या है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।