क्या कभी सुनी हैं 24 घंटो वाली शादी? चीन के इस गांव में होती हैं 1 दिन की शादी जानिए इसके पीछे का राज़! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या कभी सुनी हैं 24 घंटो वाली शादी? चीन के इस गांव में होती हैं 1 दिन की शादी जानिए इसके पीछे का राज़!

कभी सुना हैं 24 घंटे की शादी? नहीं न तो चलिए आज सुन भी लीजियेगा और देख भी

दुनिया में आप कही भी चले जाइएगा आपको लोग तो अलग मिलेंगे ही साथ ही उनके देश में यहां तक की घरो में भी आपको कई तरह के रीति-रिवाज़ और अलग-थलग परम्पराये देखने को मिलेंगी जिन्हे सुनकर आप भी सोचेंगे कि क्या ये वाकई कुछ होती भी हैं या फिर परम्पराओ और संस्कृतियों के नाम पर कुछ भी किया जाता हैं। 
1689752355 104591632 gettyimages 161683666
हर जगह पर लोगो के रहन-सहन में जितना फर्क होता हैं उतना ही फर्क उनकी मान्यताओं में भी होता हैं जो कुछ इंसानी समझ के अंदर हैं तो कुछ इंसानी समझ के बिलकुल परे। ऐसे ही रिवाज़ो में आते हैं शादी-ब्याह जिनका तरीका हर घर में कुछ न कुछ अलग हैं ही। कही शादियां उम्र से पहले ही हो जाती हैं तो कही लोगो को उनकी मर्ज़ी मुताबिक समय दिया जाता हैं। कहीं लड़की वाले दहेज देते हैं तो कहीं लड़के वालों को दहेज देते है और तो और कुछ जगहों पर शादी भी किसी फिल्म की तरह कुछ घंटे ही चलती है और बस निपट लेती हैं। 
लेकिन आज हम बात कर रहे हैं अपने पडोसी देश चीन की। जी हाँ..! क्या आप जानते हैं शादियों को लेकर वहां के क्या रीति-रिवाज़ हैं? सुनकर शायद आप यकीन भी ना करे लेकिन यहां सिर्फ शादियों 24 घंटो के लिए कराइ जाती हैं। जी हाँ सही सुना आपने सिर्फ 24 घंटे यानी मात्र एक दिन। हाल ही में मिली साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक चीन में जो लोग काफी गरीब होते हैं कि वह शादी के दौरान घर में आने वाली लड़की को तोहफे और पैसे तक नहीं दे पाते हैं, उनकी शादी ही नहीं होती है। ऐसे में वो एक खास किस्म की शादी करते हैं, जिसके ज़रिये वो सिर्फ शादीशुदा कहलाते हैं और अपने गरीबी से निजात पा पाते हैं। 
यहां होती हैं 24 घंटे वाली शादी 
1689752399 chineseweddingdecorations 56a141cf3df78cf77268e165
Phoenix Weekly मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक बात करे तो एक दिन की ये अजीबो-गरीब शादी वाला ट्रेंड चीन के हुबेई प्रोविंस में खासकर ग्रामीण इलाकों में काफी ज़्यादा ही उजागर हो रहा हैं। यहां तो लड़के अपने फिनान्सिअल हालात के दौरान इतने गरीब होते हैं कि ये अपनी पत्नी के लिए कुछ भी नहीं जुटा पाते हैं ऐसे में ये इनके लिए काफी मददगार साबित होता हैं। वो मरने से पहले नाम के लिए शादी करते हैं और पिछले 6 सालों में इस चलन ने काफी तेज़ी से खबर पकड़ी हैं।
1689759233 chinese wedding customs e1611238678410
इस तरह की शादी कराने वाले एक शख्स का कहना है कि उनके पास कई पेशेवर दुल्हनें हैं, जो मात्र 40 हज़ार रुपये लेकर शादी करती हैं, जबकि उन्हें इसमें से 1000 युआन का कट मिलता है। साथ ही उनसे शादी करने वाली ये लड़कियां वो होती हैं, जो ज्यादातर बाहर की होती हैं और जिन्हें पैसे की ज़रूरत होती है उसके लिए वह इन लड़को से शादी करने को तैयार हो जाती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।