Haryana: दांतों से काटा फिर जड़े थप्पड़, प्रॉपर्टी के लालच में बेटी ही बनी मां की जान की दुश्मन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Haryana: दांतों से काटा फिर जड़े थप्पड़, प्रॉपर्टी के लालच में बेटी ही बनी मां की जान की दुश्मन

हरियाणा के हिसार में प्रॉपर्टी के लिए बेटी बनी मां की जान की दुश्मन

हरियाणा के हिसार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटी ही अपनी मां को जान लेने पर उतारू हो गई। दरअसल सगी बेटी ने प्रॉपर्टी के लालच में अपनी ही मां के साथ ऐसा व्यवहार किया, जिसे दिखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। आरोपी बेटी की इस हरकत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह एक बेटी अपनी ही मां पर जानलेवा हमला कर रही है और उनके साथ मारपीट कर रही है। वीडियो में दिख रही महिला अपनी मां से प्रॉपर्टी उसके नाम पर करने का मांग कर रही है। लोग इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मां के साथ की मारपीट

सोशल मीडिया पर इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसको देखकर सभी लोग हैरान रह गए हैं। यह पूरा मामला हरियाणा के हिसार का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रही आरोपी बेटी की पहचान रिटा के नाम से हुई है। इस घटना को लेकर पीड़ित मां के बेटे अमरदीप सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अमरदीप सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रही लड़की उसकी बहन है। करीब 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी और शादी के 15 दिन बाद वह मायके आजाद नगर वापस लौटकर आ गई थी। इसके बाद वह मां पर लगातार दबाव बनाने लगी की वह घर उसके नाम पर कर दें। लेकिन जब इस बात का मां ने विरोध किया तो वह मां को अपश्ब्द कहने लगी और उनके साथ मारपीट कर उन्हें प्रताड़ित करने लगी। अमरदीप ने आगे कहा कि रिटा ने मां के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।

Bihar: हाथ बांधकर घुटने पर बैठाया, फिर सिर में मारी गोली, छपरा में डबल मर्डर से सनसनी

मां के पैसे भी हड़प लिए

पीड़ित महिला के बेटे अमरदीप ने बताया कि रिटा उनकी मां को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। सोशल मीडिया पर भी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भी रिटा अपनी मां के साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं वह अपनी बुजुर्ग मां को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती है और जब इस से भी उसका मन नहीं भरता तो वह अपनी मां को दांतों से काटती है। वीडियो में कभी वह अपनी मां के बाल पकड़कर घसीटती है तो कभी उनके साथ गाली-गलौज करती है। इस वीडियो को देखकर लोगों का दिल दहल गया है। पीड़ित महिला के बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में मौजूद मकान रिटा ने चालाकी से अपने नाम पर करवा लिया और उसे 65 लाख रुपये में बेच दिया। मकान बेचकर उसने वह पैसे भी हड़प लिए। पीड़िता के बेटे ने पुलिस से मदद मांगी है और कहा है कि उनकी बहन ने मां को घर में बंधक बनाया हुआ है और उनका खाने-पीना बंद किया हुआ है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की है और आरोपी बेटी के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।