हार्दिक पांड्या एली अवराम को नहीं बल्कि इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हार्दिक पांड्या एली अवराम को नहीं बल्कि इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट

NULL

अक्सर आप सब ने ही बॉॅलीवुड अभिनेत्रियों और क्रिकेटर के बीच में अफेयर्स की बातें सुनी ही होंगी। पिछले कुछ महीनों से यह खबरें आ रही थीं कि भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम को डेट कर रहे हैं। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि हार्दिक पंड्या अब ऐली को नहीं बल्कि उर्वशी रौतेला को डेट कर रहे हैं।

2 368

खबरों की मानें तो पिछले कुछ महीनों में एली और हार्दिक को एक साथ बहुत बार देखा गया है। एक बार तो एली और हार्दिक को एयरपोर्ट पर देखा गया था तब एली हार्दिक को एयरपोर्ट छोडऩे आई थी।

3 285

उस समय मीडिया फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें भी लीं थीं। उस समय कैमरे से एली ने अपना चेहरा छुपा लिया था।

4 228

अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि हार्दिक एली को नहीं बल्कि उर्वशी रौतेला को डेट कर रहे हैं। खबरों के अनुसार हार्दिक और उर्वशी को मुबंई में एक कुछ समय बीताते हुए देखा गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों मुंबई में गौतम सिंघानिया की एक पार्टी में आए थे।

5 216

उस पार्टी में हार्दिका ने उर्वशी के साथ जमकर फ्लर्ट किया। दोनों अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब हार्दिका पंड्या का नाम किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है।

6 189

इससे पहले ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि हार्दिक और परिणीति एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। यह अफवाह दोनों की ट्विटर पर हुई बातचीत के बाद उड़ी थी।

7 163

उससे पहले क्रिकेट स्टार बनते ही मॉडल लीसा शर्मा के साथ भी हार्दिक का नाम जुड़ चुका है। हालांकि, इसे लेकर बाद में उनकी फैमिली ने खंडन कर दिया था।

8 122

24 साल की उर्वशी रौतेला ने 2013 में फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘भाग जॉनी’ , ‘सनम रे’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘काबिल’ , ‘हेट स्टोरी 4’  में काम किया है। वे अपकमिंग फिल्म ‘रेस 3’ में कैमियो करती नजर आएंगी।

9 65

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।