Happy Republic Day Wishes 2025 : गणतंत्र दिवस पर इन संदेशों से दें अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Happy Republic Day Wishes 2025 : गणतंत्र दिवस पर इन संदेशों से दें अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस पर भेजें ये देशभक्ति से भरे शुभकामना संदेश

Happy Republic Day Wishes 2025 :आज 26 जनवरी 2025 को देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा हैं। साल 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इस खास अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाता है, जिसके दौरान देश की सैन्य ताकत और देश की सांस्कृतिक विविधता में एकता, अखंडता की झलक साफ नज़र आती है।

Untitled Project 2024 01 26T093355 961

इस अवसर पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को देशभक्ति से (Happy Republic Day Wishes 2025) सराबोर ये मैसेज भेजकर उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनमें देशभक्ति के जोश और उत्साह और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।

यहां देखे कुछ खास मैसेज…

Untitled Project 2024 01 26T093337 718

  • ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
    ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
    पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
    कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए…
    76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Untitled Project 2024 01 26T093546 376

  • सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा..
    हम बुलबुले हैं इसकी, वो गुलसितां हमारा..
    परबत वो सबसे ऊंचा, हमसाया आसमां का..
    वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा..
    जय हिंद !!
    Happy Republic Day 2025

  • आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
    जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
    क्योंकि भारत हमारा देश है
    अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Untitled Project 2024 01 26T093514 746

  • चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
    शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
    जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे,
    देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
    Happy Republic Day 2025

  • हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा…
    कुछ नशा तिरंगे की आन का है
    कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
    हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
    नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
    गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Untitled Project 2024 01 26T093451 558

  • आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे,
    शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
    बची है जो एक बूँद लहू की तब तक
    भारत माँ का अंचल नीलम ना होने देंगे

  • तैरना है तो समंदर में तैरो,
    नदी नालों में क्या रखा है.
    प्यार करना है तो वतन से करो,
    बेवफा लोगों में क्या रखा है.
    76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Untitled Project 2024 01 26T093426 729

  • ना जियो धर्म के नाम पर,
    ना मरो धर्म के नाम पर,
    इंसानियत ही है धर्म वतन का,
    बस जियो वतन के नाम पर

  • इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
    रौशनी होगी, चिरागों को जलाए रखना
    लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
    उस तिरंगे को आंखों में बसाए रखना।
    गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

Untitled Project 2024 01 26T093412 187

  • वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई,
    रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई,
    दिल हमारा एक है, एक हमारी जान,
    हिन्दुस्तान हमारा है और हम है इसकी शान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।