राम भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन जरूर करें ये उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राम भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन जरूर करें ये उपाय

हर किसी की चाहत होती है कि वह धनवान बने और उसके सारे दुख दूर हो जाएं। इस

हर किसी की चाहत होती है कि वह धनवान बने और उसके सारे दुख दूर हो जाएं। इस उपाए को मंगलवार के दिन अपने घर में एक बार कर लें इससे आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। जीवन में धन, वैभव, मान-सम्मान मिलने के साथ हनुमान जी प्रसन्न होकर आपकी सारी समस्याओं को दूर कर देंगे। 
1586846563 hanuman bhagwan
हिंदू शास्‍त्र में बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी देवी देवता के सिद्ध यंत्र को धारण करने से देवता अपने भक्तों से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। देवता के मंत्र जिस तरह से शक्तिशाली होते हैं उसी तरह से उनके यंत्र भी होते हैं। स्वयं देवता निवास उस सिद्ध यंत्र में होते हैं दरअसल वह तंत्र के अनुसार बनाए गए होते हैं। 
1586846613 hanuman ji yantar
हनुमान जी को पृथवी का साक्षात देवता माना गया है। अगर व्यक्ति हनुमान जी के बीच मंत्र की तरह हनुमान यंत्र को विधिवत पूर्वक धारण करता है तो उसके जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं और खुशियां आने लगती है। 
श्री हनुमान यंत्र ऐसे करें सिद्ध

1586846934 hanuman yantra
हनुमान यंत्र को अपने घर के पूजा स्‍थल पर मंगलवार को शुद्ध होकर पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके लाल रंग के आसन पर खुद बैठकर, एक लाल वस्‍त्र आसन सामने पूजा स्‍थल पर बिछाकर उस पर थोड़े से चावल रखकर फिर श्री हनुमान यंत्र तांबे या चांदी के स्‍थापित करें। उसके बाद गाय के घी से एक दीपक यंत्र के ठीक सामने जलाएं। 
हनुमान यंत्र को करें इस मंत्र से सिद्ध 
हनुमान जी की पूजा, आवाहन के बाद स्फटिक की माला से बजरंगबली के इस बीच मंत्र का जप 5 हजार बार करें। मंत्र-।।ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।। गाय के घी की आहुति पांच सौ मंत्रों से हवन कुंड में मंत्र जप पूरा होने के बाद उसी मंत्र के उच्चारण से दें।
1586846972 hanuman ji
हनुमान यंत्र को हवन पूर्ण होने के बाद हवन के ऊपर से 21 बार घुमाकर पूजा स्‍थल पर रखें। पूजा के बाद हनुमान यंत्र पर हवन की थोड़ी सी भस्म लगाकर अपने पास जीवनभर उसे रखें। हनुमान जी ऐसा करने से आपसे प्रसन्न होंगे और आपके सारे बिगड़े काम पूरे हो जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।