Hanuman Jayanti 2025 Wishes: 'भूत पिशाच निकट नहीं आवे...' प्रियजनों को भेजें ये विशेष शुभकामना संदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hanuman Jayanti 2025 Wishes: ‘भूत पिशाच निकट नहीं आवे…’ प्रियजनों को भेजें ये विशेष शुभकामना संदेश

हनुमान जयंती पर प्रियजनों को भेजें हनुमानजी के आशीर्वाद से भरे संदेश

हनुमान जयंती 2025: हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। 2025 में यह खास दिन 12 अप्रैल, शनिवार को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। भारत में बजरंगबली का जन्मोत्सव ‘हनुमान जयंती’ के रूप में मनाया जाता है। इस विशेष दिन हम पवन पुत्र हनुमान और प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना करते हैं। इस मंगल दिन सभी लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजते हैं, आप भी अपने दोस्तों और करीबियों को ये शुभकामना संदेश भेजें और ये दिन उनके साथ मनाएं।

1. “संकट तें हनुमान छुड़ावै
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै
हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!”

71BRRuaqntL.ACUF8941000QL80

2. “हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !”

3. “भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !”

563ed1c111f816959528c3fbd47a0c95.23d7f

4. “जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
Happy Hanuman Janmotsav”

5. “फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया।
Happy Hanuman Jayanti”

220 54181 3m original imafsy6ejyguxrbu39429695 727a 4e60 be04 f44a93bc99ac

6. “जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!”

7. “सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!”

img20221030wa0013

8. “करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाएं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!”

9. “पागल सा बच्चा हूं,
पर दिल से सच्चा हूं,
थोड़ा सा आवारा हूं,
पर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूं।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!”

10. “भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Happy Hanuman Janmotsav”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।