हनुमान जन्मोत्सव 2023: खिंचे चले आते है भगवान हनुमान खुद ही ,जहां भोग में शामिल हो ये तीन चीजें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हनुमान जन्मोत्सव 2023: खिंचे चले आते है भगवान हनुमान खुद ही ,जहां भोग में शामिल हो ये तीन चीजें

हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2203 को मनाई जाएगी। भगवान हनुमान की भक्ति करने वालों पर कभी विपदा नहीं आती। भगवान सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। 
1680623917 bhog3
भक्त बजरंग बली को कई नामों से जाना जाता है। भगवान हनुमान को हर समस्या का संकटमोचक भी माना जाता है। हनुमान जी के भक्तों को पर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी को प्रसन्न करना काफी आसान होता है। हनुमान जी की कृपा से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। 
 हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर अगर विधि विधान से मारुति नंदन की पूजा की जाए तो स्वंय हनुमान साधक की हर संकट में रक्षा करते हैं।
हनुमानजी के पूजन के लिए जो सामग्री चाहिए होती है वो इस प्रकार है।पूजा के लिए आपको चाहिए लाल पुष्प, सिंदूर, अक्षत्, पान का बीड़ा, मोतीचूर के लड्डू, लाल लंगोट और तुलसी दल।पूजन में ये सभी चीजें हनुमान जी पर अर्पित करें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर हनुमानजी की आरती करें।
हनुमान जन्मोत्सव 2023 मुहूर्त 
चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 05 अप्रैल 2023 बुधवार को प्रातः 09:19 बजे से शुरू होगी. पूर्णिमा तिथि का समापन 06 अप्रैल 2023 गुरुवार, प्रातः 10:04 बजे होगा।उदयातिथि के अनुसार हनुमान जयंती  6 अप्रैल 2023 को है. इस दिन कई लोग हनुमान जी के निमित्त व्रत भी रखते हैं।
1680623989 bhog1
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए उन्हें उनका प्रिय भोग लगाया जाता है।मान्यता है कि हनुमाजी को प्रिय यह भोग लगाने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।
लड्डू- धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी  को लड्डू का भोग बेहद प्रिय है। ऐसे में जब कभी भी हनुमान जी की पूजा करें, उन्हें लड्डू का भोग जरूर लगाएं।कहा जाता है कि ऐसा करने से हनुमान जी भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं।
इमरती या जलेबी- हनुमान जी को इमरती या जलेबी का भोग भी अत्यधिक प्रिय है माना जाता है कि हनुमानजी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में इमरती या जलेबी का भोग लगाने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। 
1680623951 bhog2
पान का बीड़ा- किसी बड़े काम में सफलता पाने के लिए हनुमान जी को पान का बीड़ा भोग स्वरूप अर्पित करें। ऐसा करने के बाद हनुमान जी से प्रार्थना करें। मान्यता है कि हनुमान जी को पान की बीड़ा अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।