हनुमान जन्मोत्सव 2023: लंबे समय से मन में है कोई इच्छा तो भगवान हनुमान को चढ़ाएं ये खास फूल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हनुमान जन्मोत्सव 2023: लंबे समय से मन में है कोई इच्छा तो भगवान हनुमान को चढ़ाएं ये खास फूल

हनुमान जयंती यानी कि बजरंग बली का जन्‍मोत्‍सव चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल 2203 को मनाई जाएगा। हनुमान भक्ति करने वालों पर कभी विपदा नहीं आती।राम भक्त हनुमान को संकटमोचन कहा जाता है।बजरंगबली ज्ञान, बुद्धि, विद्या और बल का प्रतीक माने गए हैं।इस शुभ अवसर पर अगर विधि विधान से मारुति नंदन की पूजा की जाए तो स्वंय हनुमान साधक की हर संकट में रक्षा करते हैं। हनुमान जी पूजा घर पर करने से बहुत फायदे होते है। 
1680670503 bhog3
पौराणिक मान्‍यताओं के हनुमानजी को रुद्रावतार यानी कि भगवान शिव का अवतार माना जाता है और उनका जन्‍म चैत्र मास की पूर्णिमा को मंगलवार के दिन हुआ था। इसलिए मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित माना जाता है और इस दिन व्रत करने और उनकी पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्‍त होती है। 
हनुमान जयंती के अवसर पर भी भक्‍त व्रत करते हैं और विधि विधान से उनकी पूजा करके व्रत को पूर्ण करते हैं। इस दिन देश भर के मंदिरों में जगह-जगह भंडारे आयोजित होते हैं और कई तरह के उपाय और अनुष्‍ठान करवाए जाते हैं। आइए आपको बताते हैं हनुमान जयंती का महत्‍व,  पूजा का शुभ मुहूर्त।
1680670687 fool4444
चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 05 अप्रैल 2023 बुधवार को प्रातः 09:19 बजे से शुरू होगी. पूर्णिमा तिथि का समापन 06 अप्रैल 2023 गुरुवार, प्रातः 10:04 बजे होगा. उदयातिथि के अनुसार हनुमान जयंती  6 अप्रैल 2023 को है।
हनुमान जयंती की पूजा का विशेष महत्‍व माना जाता है। मान्‍यता है कि इस दिन पूजा अर्चना करने से भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को हर रोग और दोष से दूर रखते हैं और हर प्रकार के संकट से रक्षा करते हैं।
1680670521 fool2
यदि आपके मन में काफी समय से कोई इच्छा हो तो पूरी नहीं हो रही तो आप इस दिन भगवान हनुमान जी को लाल रंग का फूल जरुर चढ़ाएं और अपने मन की इच्छा कहें।
1680670537 fool1
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान हनुमान को लाल पुष्प बहुत प्रिय हैं। इसलिए कई लोग हनुमान जी का पूजा करते वक्त लाल गुलाल भी चढ़ाते हैं। उन्हें लाल गेंदा और लाल गुलाब चढ़ाना शुभ माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।