मंगलवार का दिन विशेषतौर पर हुनमान जी का दिन माना जाता है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने का दिन भी कहा जाता है। लेकिन अगर आपके जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी या आप किसी तरह के कर्ज में डूबे हो और आप वो कर्ज चाह कर भी नहीं चुका पा रहे हैं तो आज शाम को बस ये उपाय एक बार जरूर कर लें,हो सकता है कि हुनमान जी आपके जीवन के सभी कष्टों को दूर करने के लिए आपके लिए सहायक हों।
ध्यान रहे आज शाम को सूर्यास्त से पहले ताजे पानी से नहाने के बाद हनुमान जी के मंदिर में जाकर इस अचूक छोटे से उपाय को सिर्फ 7 बार करने से ही आपको सालों पुराने कर्ज से निजात मिल जाएगा इसके साथ ही आपकी कई सारी समस्याओं का भी समाधान जल्द ही हो जाएगा। क्योंकि हनुमान जी संकटमोचन हैं और मंगलवार के दिन उनकों बहुत प्रिय है।
मंगलवार के दिन जो भी हनुमान मंदिर जाकर इस उपाय को करता है उसे डूबे हुए कर्ज से छुटकारा मिल जाता है और भविष्य में कभी दोबारा उसे फिर कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि हनुमान जी की कृपा से उनकी सारी समस्याएं दूर होगी।
मंगलवार के दिन सूर्यास्त होने के बाद यह उपाय जरूर करें क्योंकि ये समस्या मुक्ति अचूक उपाय है। इस उपाय को करने से आपके जीवन में आ रही लगभग सभी परेशानियां जल्द ही खत्म हो जाएंगी। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से।
ध्यान रहे मंगलवार के दिन शाम को स्नान करने के बाद हनुमान मंदिर जाएं। मंगलवार के दिन हुनमान मंदिर में जाकर सबसे पहले हनुमान जी की प्रतिमा पर चमेली का तेल अर्पित करें व एक दीपक जला दें एंव हनुमान चालीसा यंत्र उनके चरणों में रख दें।
हनुमान जी के मंदिर में दीपक जलाने के बाद लेटकर हनुमान जी के चरणों को स्पर्श करके दंडवत प्रणम करें। हनुमान जी को प्रणाम करने के बाद दोनों हाथ जोड़कर 11 बार हनुमान जी की परिक्रमा करें। परिक्रमा पूरी होने के बाद हनुमान जी को सफेद आक के फूलों की माला पहनाएं। इसके साथ ही एक पानी वाला हनुमान जी को भेंट करें।
हनुमान जी के आगे बैठकर उनके चरणों में गदा की सिंदूर अपने माथे व दोनों हाथों की बाजू पर लगाएं। वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें। चालीसा करते वक्त पीछे मुड़कर न देखें। किसी से बात भी न करें। यदि आपको चालीसा याद है तो आप आंख बंद करके ही 7 बार पाठ कर लें। अब जो अपने हनुमान चालीस यंत्र हनुमान जी के चरणों में रखा था उसे उठाकर अपने पास संभलकर हमेशा के लिए रख लें।
ध्यान रहे बताए गई विधि के अनुसार ही हनुमान जी की पूजा करें। इस उपाय को करने से जल्द ही आपके सभी पुराने से पुराने कर्ज उतर जाएंगे।