अभिनंदन जैसी मूंछें चाहता था ग्राहक,नाई ने बिना पूछे चला दिया उस्‍तरा,थाने में दर्ज हुई FIR - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अभिनंदन जैसी मूंछें चाहता था ग्राहक,नाई ने बिना पूछे चला दिया उस्‍तरा,थाने में दर्ज हुई FIR

महाराष्ट्र के नागपुर से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक नाई ने गलती

महाराष्ट्र के नागपुर से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक नाई ने गलती से एक शख्स की मूंछ काट दी तो उसने नाई के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इस ग्राहक ने बताया कि वह नाई की दुकान पर अभिनंदन कट मूंछों की सेटिंग करवाने के लिए पहुंचा था। 
1563518961 1 shaving with a single blade razor
लेकिन उस नाई ने जानबूझकर उसकी सारे मूंछे उड़ा डाली। यह घटना नागपुर की है जहां पर ग्राहक किरन ठाकुर ने नाई सुनली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महाराष्ट्र के नागपुर के एक थाने में यह मामला दर्ज किया गया है। 
1563518921 4 071819014251
किरण ठाकुर ने बताया कि मैं हमेशा से ही इस सैलून में दाढ़ी बनवाने के लिए जाता हूं। इतना ही नहीं लगभग सभी को यह भी मालूम है कि मुझे मूंछ का रखने का शॉक है। लेकिन नाई ने फिर भी जानबूझकर मेरी मूंछ पर उस्तरा फेर दिया और तो और ऊपर से फिर मेर से बहस भी करने में लगा हुआ है जो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। किरण ने आगे बताया कि मैं अभिनंदन जैसी मूंछे  रखना चाहता था। वहीं सुनील ने सफाई देते हुए कहा कि इनके मूंछ गलती से कट गई थी। फिलहाल इस मामले पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। 
1563518912 01 071819014251
इस समय भारतीय वायुसेना के दिलेर पायलट अभिनंदन की तरह मूंछे  रखने का फैशन चला हुआ है क्योंकि अभिनंदन की तरह मूंछें रखने को देशभक्ति से जोड़कर देखा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।