Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: “सतगुरु सब दे काज संवारे…” प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये संदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: “सतगुरु सब दे काज संवारे…” प्रकाश पर्व पर अपनों को भेजें ये संदेश

Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर पर भेजें ये संदेश…

Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: हर साल पौष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई जाती है। सिख धर्म में इस दिन को काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन को प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। इस साल सिख धर्म का यह खास त्योहार 6 जनवरी यानी आज के दिन मनाया जा रहा है। गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म 22 दिसंबर 1666 को बिहार के पटना में हुआ था। मात्र दस साल की उम्र में उन्होंने गुरु की गद्दी संभाली और सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु बनें। गुरु गोविंद सिंह जी ने 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की और इस दौरान सिखों को पांच ककार केश, कड़ा, कृपाण, कच्छा और कंघा धारण करने को कहा था। गुरु गोबिंद सिंह जी का समस्त जीवन संघर्ष, धार्मिक शिक्षा और बलिदान से परिपूर्ण रहा। आज गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर अपनों को ये खास संदेश भेजें।

web 5

वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह, गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की लख-लख बधाई

गुरु गोबिंद सिंह जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे, धर्म और सत्य का प्रकाश हम सभी के जीवन में फैले, गुरु गोबिंद साहिब के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

जब भी आए कोई मुश्किल, तू ही दिखाता है हमें मंजिल, अपने दिए गए वचनों से राह बनाता है आसान, तभी कहलाता है सबसे महान, गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाई 2025

गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर यह वादा करें, धर्म की रक्षा और सत्य के मार्ग पर चलें

गुरु गोविंद सिंह तुम हो प्राण प्‍यारे, तुम बिन जग से मुझे कौन तारे, हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती

सिर पर मेरे गुरु का हाथ, हरपल हरदम वो मेरे साथ, है विश्वास वही राह दिखाएंगे,मेरे सारे, बिगड़े काम बन जाएंगे, गुरु गोविंद जयंती की शुभकामनाएं

वाहेगुरु जी की रहेगी कृपा, आपका कोई काम नहीं रहेगा अधूरा, गुरु गोविंद जयंती की शुभकामनाएं

web 4

आशीर्वाद मिले गुरु का, जिंदगी बन जाएगी निराली, गोबिंद सिंह जी की कृपा से, हर तरफ चाहें खुशहाली, गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाई 2025

शाह ए शाहन शाह गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकार पर्व की लख-लख बधाई

web 2

सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों से मैं बाज लड़ाऊं, तभी गोबिंद सिंह नाम कहाऊं, गुरु गोबिंद जयंती की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।