बच्चे की 30,000 रुपये स्कूल फीस दे रहे पिता ने सोशल मीडिया पर किया दर्द बयां-Gurgaon Class 3 Student’s Father Cries Over Unexplained Fee Hike
Girl in a jacket

बच्चे की 30 हजार रुपये स्कूल फीस दे रहे पिता ने सोशल मीडिया पर किया अपना दर्द बयां

Gurgaon Class 3 Student’s Father Cries Over Unexplained Fee Hike

शिक्षा सभी का अधिकार है, लेकिन कई स्कूल ने इसे कमाई का एक जरिया बना लिया है। क्योंकि जिस प्रकार आज के समय में स्कूल के खर्चे लगातार बढ़ते जा रहे है वह डराने वाले है। यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे का किसी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करना चाहता है तो उन्हें लाखों रुपये फीस एडमिशन के समय देनी होती है। यही नहीं अगर किसी बच्चे का पहले से एडमिशन है फिर भी उसके माता-पिता के सर पर फीस व अन्य चीजों का बोझ इस कदर आता है कि लाखों रुपये कहां गए इसकी भनक भी नहीं होती है।

Gurgaon Class 3 Student’s Father Cries Over Unexplained Fee Hike

स्कूल फीस के कारण झलका पिता का दर्द

अब स्कूल से जुड़ा ऐसा ही एक मामला काफी तूल पकड़ रहा है, जहां एक पिता ने अपने बेटे की स्कूल फीस बढ़ने को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है। जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया और कई ऐसे ही स्कूलों के सताए पेरेंट्स ने भी अपना दर्द बयां करना शुरू कर दिया। उदित भंडारी नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी ये बात शेयर की थी।

3 कक्षा के छात्र की हजारों में फीस

बता दें, भंडारी ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनका बेटा अभी तीसरी क्लास में पढ़ रहा है और वो उसकी 30 हजार रुपये हर महीने स्कूल फीस दे रहे हैं। उन्होंने बढ़ती फीस को लेकर चिंता जताई और कहा कि, हर साल 10 परसेंट के हिसाब से ये फीस बढ़ती रहेगी। इसी दौरान मशहूर लेखक संदीप माल का भी एक पोस्ट सामने आया, जिसमें उन्होंने बताया कि, अपनी पोती की फीस के बारे में पता लगने के बाद उन्होंने उसे शहर के सबसे ब्रांडेड स्कूल में भेजने से इनकार कर दिया।

यूजर्स ने बयां किया अपना दर्द

पोस्ट के वायरल होने के बाद अन्य लोगों ने भी अपने अनुभव शेयर किये। एक यूजर ने दावा किया कि उसके बच्चे की स्कूल फीस और ट्यूशन फीस मिलाकर तीन लाख रुपये सालाना है। आगे उन्होंने ये भी बताया कि इसी साल फीस में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अन्य यूजर ने बताया कि, उनका एक दोस्त है, जिसकी बेटी की स्कूल फीस हर साल 8 लाख रुपये जाती है। इसमें उसका खाना और ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा भी शामिल है। यहां हैरानी की बात ये है कि, बच्ची अभी क्लास 2 में पढ़ रही है। जबकि एक यूजर ने कहा कि ये काफी बड़ा मुद्दा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।