इस आदमी ने चालान से बचने के लिए निकाला नायाब तरीका, हेलमेट पर चिपकाए DL और RC - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस आदमी ने चालान से बचने के लिए निकाला नायाब तरीका, हेलमेट पर चिपकाए DL और RC

पूरे देश में 1 सितंबर से नए ट्रैफिक नियम लागू हो चुके हैं। नए ट्रैफिक नियम के बाद

पूरे देश में 1 सितंबर से नए ट्रैफिक नियम लागू हो चुके हैं। नए ट्रैफिक नियम के बाद से चालान का सिलसिला अब तक भी खत्म नहीं हुआ है। इन नियमों के बाद से तो लोगों को बाइक से ज्यादा भारी चालान पड़ गए हैं। 
1568113454 delhi traffic police
बता दें कि इन नियमों से बचने के लिए लोगों ने कई सारे अतरंगी तरीके खोज लिए हैं। ऐसा ही मामला गुजरात से सामने आया है। दरअसल चालान से बचने के लिए शख्स ने ऐसा  कारनामा किया है जिसे देखकर पुलिस वाले भी हैराग रह गए हैं। 
1568113626 raam shah
गुजरात के वडोदरा के राम शाह ने अपनी बाइक के आरसी से लेकर इंशयोरेंस, पॉल्यूशन और ड्राइविंग लाइसेंस इन सभी के कागजात को अपने हेलमेट पर ही लगा दिया है। ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि वह चालान से बच जाएं। खबरों की मानें तो जैसे ही राम शाह ट्रैफिक पुलिस के पास जाते हैं तो उन्हें बिना कुछ कहे पुलिस वाले जाने देते हैं। 
1568113658 gujarat ram shah
सोशल मीडिया पर राम शाह के हेलमेट की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर उन्हें ऐसा करने के बाद से कोई भी परेशानी नहीं हुई है। इतना ही नहीं उनका चालान भी नहीं कटा है। 
1568113701 ram shah
1 सितंबर 2019 से भारत के कई देशों में नए मोटर वाहन संशोधन एक्ट जारी हो चुके हैं। इन नियमों के अनुसार जो भी व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाता है तो उसका 10 हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा वहीं जिसने हेलमेट नहीं लगाया है तो उसका लाइसेंस तीन महीने के लिए रद्द हो जाएगा। ऐसे प्रावधान लग गए हैं। 
1568113754 traffic rules
अगर कोई बिना लाइसेंस के ड्राइव करता है तो उसको पांच हजार रुपए का जुर्माना, ओवरस्टपीडिंग के 1000-2000 रुपए, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने पर 5000 रुपए का जुर्माना भरना होगा। अगर कोई कार में बिना सीटबेल्ट ड्राइविंग करता है तो उसे 1000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।