गुजरात में बारिश का कहर, सड़क पर खिलौनों की तरह बहते दिखें दर्जनों LPG सिलिंडर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात में बारिश का कहर, सड़क पर खिलौनों की तरह बहते दिखें दर्जनों LPG सिलिंडर

गुजरात में पिछले चार-पांच दिन से जारी बारिश ने दक्षिण गुजरात के कई जिलों को बुरी तरह प्रभावित

भारत के कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। पहाड़ी इलाकों के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में बारिश की वजह बुरा हाल है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि सड़कें तालाब बन चुकी हैं। इसी बीच  गुजरात बाढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग चौंकने के साथ-साथ डर भी गए हैं।
1690100509 img lpg bottling plant i 2 1 4qass318
इंटरनेट पर गुजरात के नवसारी शहर से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आया है जिसमें दर्जन भर एलपीजी सिलेंडर खिलौनों की तरह बाढ़ के पानी में बहते दिख रहे हैं। दरअसल, नवसारी का एक एलपीजी गोदाम में पानी भर गया था और जिस इलाके में सिलेंडरों का भंडार था, वो पानी से भर गया था। पानी का बहाव इतना तेज था कि सिलेंडर उसमें बहने लगे, जैसे कोई खिलौना पानी में तैर रहा हो।

सोशल मीडिया पर एलपीजी सिलेंडरों का बाढ़ के पानी में बहने का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो देखकर हैरान है और कुछ लोगों को डर भी है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि गोदाम में बनी सीढ़ी के पास से ये सिलेंडर बहकर बाहर निकल जाते हैं और गली में बहते पानी में चले जाते हैं। ढ़ेर सारे सिलेंडरों को एक साथ ऐसे बहता देख लोग दंग रह गए हैं।
1690100539 92809642
बता दें कि नवसारी में सिर्फ 4 घंटे में 13 सेमी बारिश हो जाने से हालात काफी खराब हो गए हैं। वहां के नीचले इलाके तो जलमग्न हो गए हैं और कई घरों की तो छत तक पानी आ गया है जिस वजह से कई सारे लोग इसमें फंस भी गए हैं। जूनागढ़ में बुधवार से ही लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो गया है। वहीं, अब मौसम विभाग ने भावनगर, नवसारी, वलसाड और जूनागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।