'शादी तो होती रहेगी!' मंडप में बैठा दूल्हा दोस्तों संग खेलता दिखा लूडो, मजेदार तस्वीर हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘शादी तो होती रहेगी!’ मंडप में बैठा दूल्हा दोस्तों संग खेलता दिखा लूडो, मजेदार तस्वीर हुई वायरल

‘शादी तो होती रहेगी!’ मंडप में बैठा दूल्हा दोस्तों संग खेलता दिखा लूडो, मजेदार तस्वीर हुई वायरल

Wedding Viral Photo : शादी का सीजन चल रहा है, ऐसे में इंटरनेट पर भी किसी का न किसी की वेडिंग की वीडियो वायरल होती रहती है। कहीं दुल्हन की एंट्री और ड्रीम डेस्टिनेशन लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है तो कहीं किसी की लड़ाई की। सोशल मीडिया पर अब किसी की शादी से जुड़ी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दूल्हा और उसके दोस्त को देख लोगों को लॉकडाउन का समय याद आ गया। जब लोग घर में खाली बैठे हुए लूडो या अन्य गेम खेलते हुए समय बिताया करते थे। ऐसा ही अब दूल्हे राजा और उसके दोस्तों ने भी शादी में कर दिया।

दोस्तों संग लूडो खेलता दिखा दूल्हा

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपने दोस्तों के साथ मंडप में बैठा लूडो खेल रहा है। ये नजारा देख वहां मौजूद मेहमान भी हैरान है और तस्वीर देखने वाले यूजर्स भी। कई लोगों का कहना था कि शायद दूल्हा अपनी दुल्हन का इंतजार करते-करते बोर हो गया था, इसलिए उसने लूडो खेलना शुरू कर दिया। वहीं अब ये मजेदार वाकया चर्चा का विषय बना हुआ है। देखने वाली बात है कि आजकल शादियों में पारंपरिक रस्मों के साथ-साथ अनोखे और मजेदार पल भी शामिल हो रहे हैं, ये लोगों को खुशियों में बांध देते हैं।

ये तस्वीर एक्स पर @Muskan_nnn ने शेयर की है

एक्स पर ये तस्वीर @Muskan_nnn ने साझा किया है। जिसे अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि दूल्हा कुछ तो टाइम पास के लिए करेगा ही। जबकि एक यूजर ने लिखा कि शादी तो होती रहेगी, पहले लूडो जरूरी है।

शादी से जुड़ी कई वीडियो वायरल

Wedding Viral Photo : गौरतलब है कि इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक दूल्हा मंडप में बैठकर ट्रेडिंग कर रहा था।इससे पहले एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों एक दूसर पर थप्पड़ बरसा रहे थे। शादी का सीजन है तो ऐसी ही कुछ मजेदार तो कुछ हैरान कर देने वाली वीडियो वायरल होती ही रहती हैंं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।