सड़क के बीचों-बीच हुई दो भालुओं की भिड़ंत, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सड़क के बीचों-बीच हुई दो भालुओं की भिड़ंत, वीडियो वायरल

आप सभी ने शायद भालू का खेल तो देखा होगा। लेकिन क्या कभी दो भालुओं को सड़के के

आप सभी ने शायद भालू का खेल तो देखा होगा। लेकिन क्या कभी दो भालुओं को सड़के के बीचों-बीच झगड़ते हुए देखा है? वैसे यह एक बेहद दुर्लभ पल होता है जिसे देखना हर किसी के बसकी बात नहीं है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने ऐसे अद्भुत और दुर्लभ लम्हे को शेयर किया है। ताकि जनता भी देख सके कि भालू कितने ज्यादा ताकतवर होते हैं। इस वीडियो को अब तक 20 लाख व्यूज मिल चुके हैं। जबकि 15 हजार लाइक्स और 44 हजार लोग शेयर कर चुके हैं। 
किसे हक में ये फाइट…
21 सितंबर के दिन इस दुर्लभ लम्हे को फेसबुक यूजर Cari McGillivray ने शेयर किया है। उन्हों इसके साथ लिखा यह एक अद्भुत लम्हा है जिसे मैं आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूं। अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखें तो आप इसमें एक भेडि़ए को भी देख पाएंगे।
वीडियो में क्या है?

फेसबुक पर वायरल हो रही इस वीडियो में दो भालू सड़क के पास लडऩा शुरू कर देते हैं। वो धीरे-धीरे सड़क के पास खिसक जाते हैं। दोनों की टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार होती है कि वो एक-दूसरे को घसीटते हुए फिर सड़क किनारे पहुंच जाते हैं। 
1569232260 fight.jpg
इस बीच दूर खड़ा एक भेडिय़ा उन्हें लड़ते हुए देख लेता है। भालुओं की लड़ाई का अंत तब होता है जब एक भालू दूसरे भालू को दौड़ा लेता है। वहीं वीडियो बना रहा शख्स भी इस दौरान खुद को संभालता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।