अंबेडकरनगर में 50 वर्ष की दादी अपने 30 वर्षीय पोते के साथ भागकर मंदिर में शादी कर ली, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। समाज ने दोनों का बहिष्कार किया है और दादी के पति ने उसे मृत मानते हुए तेरहवीं करने की घोषणा की।
यूपी के अंबेडकरनगर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 50 वर्ष की दादी 30 साल के पोते के साथ भाग गई। बता दें कि भागने से पहले मंदिर में दोनों ने शादी रचाई। पड़ोस में रहने वाले पोते से दादी का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के इस फैसले से गांव वालों ने सामजिक बहिष्कार किया है। इस घटना के बाद भगोरी दादी के पति का कहना है कि अब वह मेरे लिए हमेशा-हमेशा के लिए मर गई है। अब मैं उसकी तेरहवीं करूंगा। मैं और मेरे बच्चों ने इसके बारे में कभी ऐसा नहीं सोचा था। अब उससे मेरा कोई नाता-रिश्ता नहीं है।
जानें पूरा मामला
चंद्रशेखर की शादी आज से 30 वर्ष पहले इंद्रावती से हुई थी। दोनों के चार बच्चे थे। हालांकि चंद्रशेखर की यह दूसरी शादी थी, पहली बीबी का देहांत होने के बाद उसने दूसरी शादी इंद्रावती से की थी। चंद्रशेखर की आर्थिक हालात अच्छे नहीं थे, वे बकरी पालन और मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। हालांकि पत्नी इंद्रावती के भागने पर चंद्रशेखर ने कहा कि मैं मजदूरी के लिए बाहर-बाहर जाता था. घर के पास में आजाद का घर है. वह हमेशा मेरे घर आया -जाया करता था। इसी बीच इंद्रावती और आजाद के बीच प्रेम कहानी शुरू हो गई। मौका देख दोनों घर से भाग गए।
हम लोगों को मारने के लिए बनाई थी योजना
पीड़ित पति का कहना है कि इंद्रावती के कारण मुझे पूरे गांव में बदनामी सहना पड़ा है। वह मेरे लिए मर गई है। उससे हमारा रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो गया है। अब मैं किसी भी कीमत पर उसे स्वीकार नहीं करूंगा। मेरी पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर हमें मारने की योजना बना रहे थे। लेकिन मुझे इसकी भनक लग गई, जिससे वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद वह अपने पोते को लेकर भाग गई। मैंने दो दिन पहले थाने में शिकायत की। पुलिस ने कहा कि अगर दोनों साथ रहना चाहते हैं तो हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। फिर परिवार और समाज के डर के बिना दोनों गोविंद साहब मंदिर पहुंचे और शादी कर ली।
Bihar Cyber Crime: प्रेग्नेंट कराने के नाम पर बिहार में महिलाओं से ठगी, लाखों की लूट