देश में आज हर तरफ आजादी के छठा के रंग बिखरे हुए। ये ऐसे रंग है, जो कभी भी हमारे शरीर, दिल और दिमाग से नहीं हट सकते है। आज दुनिया भारत को उस निगाह से नहीं देखती है, जो पहले था। हर साल भारत तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। देश के हर कोने में आज के आजादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।
इसकी एक झलक अपने देश की धरती से दूर से भी आई है। अगस्त के मौके पर ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रिकी केज ने देश भर के लोगों को के बड़ा गिफ्ट दिया है। इस गिफ्ट को देखने के बाद आपको भी गर्व होगा कि हम उस देश के नागरिक है, जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती है। रिकी केज ने अपने गिफ्ट में एक दिलचस्प वीडियो रिलीज किया है। जिसे देखने के बाद आपका दिल बन जाएगा।
रिकी केज ने राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसको 100 ऑर्केस्ट्रा मेम्बर्स ने मिल कर बजाया है। इस वीडियो को काफी मेहनत के बाद बनाया गया है। तीन बार के ग्रैमी अवॉर्ड विजेता के इस वीडियो को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इनकी तारीफ की है।
यहां देखें वीडियो:
A few days ago, I conducted a 100-piece British orchestra, The Royal Philharmonic Orchestra to perform India’s National Anthem at the legendary Abbey Road Studios, London. This is the largest orchestra ever to record India’s National Anthem and it is spectacular! The “Jaya He” at… pic.twitter.com/sqJGW8mTDu
— Ricky Kej (@rickykej) August 14, 2023
रिकी केज ने अपन ट्विटर अकॉउंट से इसके वीडियो शेयर किए। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा “कुछ दिन पहले, मैंने लंदन के प्रसिद्ध एबी रोड स्टूडियो में भारत के राष्ट्रगान की प्रस्तुति के लिए 100 सदस्यीय ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा, द रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया था। यह भारत के राष्ट्रगान को रिकॉर्ड करने वाला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्केस्ट्रा है और यह शानदार है! अंत में “जय हे” ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। एक भारतीय संगीतकार के रूप में बहुत अच्छा महसूस हुआ। इस स्वतंत्रता दिवस पर मैं इस ऐतिहासिक रिकॉर्डिंग को आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं – इसका उपयोग करें, इसे साझा करें, इसे देखें, लेकिन सम्मान के साथ। यह अब आपकी है। जय हिन्द।
Wonderful. It will certainly make every Indian proud. https://t.co/IDQZdCFpdQ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2023
अब इनके वीडियो को शेयर करते हुए खुद प्रधानमंत्री ने लिखा “वंडरफुल यह निश्चित रूप से हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा”। आपको बता दे इससे पहले भी रिकी केज इस तरह के कई वीडियो बना चुके है। अब रिकी केज के वीडियो ने सभी भारतीय के दिल में अपनी छाप छोड़ रही है। कुछ लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद भारत के जय के नारे भी लगाएं।