बेलारूस की लड़की से शादी करने पर भारतीय युवक को सरकार ने दिया लाखों रूपये का इनाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेलारूस की लड़की से शादी करने पर भारतीय युवक को सरकार ने दिया लाखों रूपये का इनाम

क्या आपने कभी सुना है की विदेश की किसी लड़की से शादी कर पिता बनने के बाद सरकार

क्या आपने कभी सुना है की विदेश की किसी लड़की से शादी कर पिता बनने के बाद सरकार उन्हें लाखों रूपये से नवाजा करती हैं। नहीं सुना है तो आज की इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसा ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं। जहां मुंबई के रहने वाले मिथिलेश और उनकी बेलारूस की गर्लफ्रेंड लीजा की लव स्टोरी की हैं। 
1674473941 277930155 661390351817833 5483901900355356838 n (1)
दरअसल मिथिलेश एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं। उन्होंने बेलारूस की लीजा से लव मैरिज की है। शादी के बाद से कपल बेलारूस में ही रह रहा है। हाल ही में लीजा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे को लेकर मिथिलेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर बताया है कि उन्हें डेढ़ लाख रुपये मिले हैं। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्यों किया गया और इतने रूपये क्यों मिले। 
1674473950 313202254 672815124221451 7436354542950106439 n
तो आपको बता दे की बच्चे के जन्म के बाद बेलारूस की सरकार से उन्हें अच्छी-खासी रकम मिली। सरकार की ओर से, बच्चे की परवरिश के लिए उसके पैरेंट्स को ये पैसे दिए जाते हैं। मिथिलेश जब पिता बने तो उन्हें शुरू में वन टाइम अमाउंट के तौर पर 1 लाख 28 हजार रुपये मिले। इसके बाद उन्हें तीन साल तक 18000 रुपये हर महीने मिलेंगे। ये पैसे सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर होंगे। हालांकि, बेलारूस में रहने पर ही ये राशि मिलेगी। 

बता दे की मिथिलेश और उनकी पत्नी का नार्मल डिलीवरी हुआ था। हालांकि उस दौरान बच्चे की हालत थोड़ी नाजुक बनी हुई थी। जहां बच्चा जब पैदा हुआ तो वह करीब 4 किलोग्राम का था। हालांकि अब मिथिलेश का बच्चा दो महीने का हो गया हैं। और वो अक्सर उसकी वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। 
1674474058 278104315 370651601600983 9003778440445584022 n
यूट्यूब पर मिथिलेश के 9 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। जहां वो अपनी डेली रूटीन से सम्बंधित वीडियो सहरे करते रहते हैं। वही अपने इसी व्लॉग में मिथिलेश ने के स्टोरी अपने और लीजा की लव स्टोरी की भी डाली थी। जहां मिथिलेश ने ये बताया था की किस तरह कई बार प्रोपोज करने के बाद लीजा ने रिश्ते के लिए हामी भरी थी। फिर, 25 मार्च को दोनों ने शादी कर ली। शादी में दोनों के ही परिवार के लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।