अब से यातायात नियमों का उल्लंघन करना या ट्रैफिक पुलिस ने आपसे मांगी घूस तो देना होगा दोहरा जुर्माना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब से यातायात नियमों का उल्लंघन करना या ट्रैफिक पुलिस ने आपसे मांगी घूस तो देना होगा दोहरा जुर्माना

1 सितंबर से मोटर वाहन कानून लागू हो चुका है। हाल ही में टै्रफिक चालान के दौरान घूसखोरी

1 सितंबर से मोटर वाहन कानून लागू हो चुका है। हाल ही में  ट्रैफिक चालान के दौरान घूसखोरी की रोकथाम करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब से घूस लेने या देने वालों पर कोई तरस नहीं खाया जाएगा। ट्रैफिक अधिकारियों को अब चालान करते हुए बॉडी कैमरा पहनना होगा। 
1567686903 screenshot 10
वहीं यदि पुलिसकर्मी ने किसी भी चालक से घूंस मांगी तो उस पर भी तुंरत सख्त कारवाई की जाएगी और यदि कोई भी पुलिसकर्मी घूस मांगे तो उसे डबल चालान देना होगा।
1567686911 treffic
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की ज्वाइंट कमिश्नर मीनू चौधरी ने सभी दिल्ली पुलिसकर्मियों को ये आदेश दिया है कि वो ट्रैफिक नियामों का ठीक ढंग से पालन करें।
1567687109 delhi traffic police
यदि कोई भी पुलिसकर्मी नियम तोड़ता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे डबल जुर्माना देना होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी रैंक का पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय ट्रैफिक नियमों को तोड़ता हुआ पकड़ा गया उसे भी डबल जुर्माना वसूला जाएगा।
1567686944 traffic rules 1567508873
नए मोटर व्हीकल एक्ट में सेक्शन 210B के तहत ऐसा प्रावधान है कि जिस अथॉरिटी पर इस नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने का अधिकार है यदि उससे जुड़ा कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंधन करते हुए पकड़ा गया तो उसे भी चालाना का दोहरा जुर्माना देना होगा।
1567687001 traffic police
बीते सोमवार को ज्वाइंट कमिश्नर नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि यातायात नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई जरूर कि जाएगी इसके लिए अधिकारी बॉडी कैमरा पहनेंगे। 
1567687054 challan pic
वहीं उल्लंघन और चालान को रिकॉर्ड करने के लिए हम 626 बॉडी वियर कैमरे का इस्तेमाल कर रहे हैं। नए नियम लागू होने के बाद अब ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई है। इसके अलावा नियम तोडऩे वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।