बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर सोते दिखे मास्टर जी, वायरल वीडियो ने उड़ाए शिक्षा विभाग के होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर सोते दिखे मास्टर जी, वायरल वीडियो ने उड़ाए शिक्षा विभाग के होश

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के प्राइमरी स्कूल का वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने जांच शुरू

शिक्षा को लेकर तरह-तरह के जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं। पढ़ाई-लिखाई पर काफी जोर दिया जाता है ताकि आने वाली पीढ़ी पढ़-लिखकर कुछ बड़ा काम करें। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग की मिट्टी पलीत हो गई है। 
1689408685 42695ea73f5398fc887a5f0fa8decaaa1661149312631489 original
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में प्राइमरी स्कूल की कक्षा के अंदर एक शख्स आराम से जमीन पर बच्चों की टाटपट्टी बिछाकर लेटा हुआ है और सो रहा है। उस शख्स ने बच्चों के बैग को अपना तकिया बनाकर सिर के नीचे लगाया हुआ है। ये वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का बताया जा रहा है, जिसके सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के होश उड़ गए हैं।
1689408707 screenshot 1
रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो छतरपुर जिले के लवकुशनगर ब्लॉक बजौरा गांव स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल का है। वीडियो में वीडियो में एक प्राइमरी स्कूल का हेडमास्टर बच्चों के स्कूल बैग का तकिया बनाकर आराम से जमीन पर सोता दिख रहा है, जबकि बच्चे पढ़ने के बजाय स्कूल में झाड़ू लगा रहे हैं। जमीन पर सो रहा शख्स स्कूल का हेडमास्टर राजेश कुमार अड़जरिया है।

ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और वीडियो के सामने आने के बाद यहां पर पढने वाले बच्चों के माता-पिता काफी नाराज हो गए हैं। लोगों को इस बात का गुस्सा है कि ऐसे हालातों में उनके बच्चों को कैसे अच्छी शिक्षा मिल पाएगी। वहीं क्लास में ऐसे हेडमास्टर के सोने का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शिक्षा विभाग में हड़कप मच गया है।
1689408735 screenshot 2
शिक्षा विभाग ने आरोपी हेडमास्टर की पहचान करने के बाद उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। सोने वाले टीचर को भी नोटिस जारी किया गया है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस वीडियो को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एमके कौटार्य ने संकुल प्राचार्य और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।