'ताल से ताल मिला' गाने पर सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्चों के साथ किया ऐसा डांस, Video जीत लेगा आपका दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘ताल से ताल मिला’ गाने पर सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्चों के साथ किया ऐसा डांस, Video जीत लेगा आपका दिल

इस वीडियो को प्रिया सिंह नाम की यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। जिसे देखने वालों

आम तौर पर लोगों के दिमाग में सरकारी स्कूल के लिए एक गलत प्रकार की छवि का बनी रहती है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। अब हाल ही में एक सरकारी स्कूल के वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया। आप भी इस वीडियो को देख लेंगे तो कहेंगे सच में ये टीचर कमाल का है। वीडियो को सोशल मीडिया पर अब लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। आपने इससे पहले जितने भी वीडियो देखें होंगे, उनमें से ये वीडियो आपको एक सीख भी देगा और हो सकता है आपकी उस सोच को भी बदल दे, जो सरकारी स्कूल के प्रति है। 
1692956696 student in government school 1600826215
इस वीडियो को प्रिया सिंह नाम की यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। जिसे देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को तीन मिलियन से अधिक लोगों ने देखा और साथ ही इस वीडियो को लाइक करने वालो की संख्या भी हजारों में है। 
वीडियो में आपको कुछ बच्चे और एक टीचर नजर आ रहे होंगे, जो अपने डांस से सभी का दिल जीत रहे है। अपने डांस के जरिए टीचर अपने बच्चों से जुड़ने की कोशिश करता है। अपने क्लास के पाठ्यक्रम के अलावा हर स्कूल में और हर शैक्षणिक संस्थान में कुछ एक्स्ट्रा करिकुलर भी कराए जाते है। जिसमें डांस, खेल-खुद शामिल होते है। 

वीडियो 24 अगस्त को शेयर किया गया और अब इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई यही बोल रहें है। सच में ये टीचर कमाल का है। वीडियो को बॉलीवुड के गाने ‘ताल से ताल मिला’ पर शूट किया है, जो काफी लुहावना है। 58 सेकंड की ये क्लिप अब तेजी से वायरल हो रहा है। 
1692956631 45tertsertfgre1692956639 t767udty
वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया “यह मास्टर साहब पक्का DELED करके शिक्षक बने हैं, क्योंकि DELED मे यह सब सिखाया जाता है। यह भी शिक्षण अधिगम की एक विधि है”। हलाकि एक और यूजर ने लिखा “बाकि बचे हुए शिछक ठीक से पढ़ाई ही दे यही बहुत बड़ी बात है”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।