सिर्फ कुछ ही पलो के लिए मिली थी कार लेने ख़ुशी, पूजन से पहले ही हो गयी भयानक मौत, गैस कटर से निकालना पड़ा शव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिर्फ कुछ ही पलो के लिए मिली थी कार लेने ख़ुशी, पूजन से पहले ही हो गयी भयानक मौत, गैस कटर से निकालना पड़ा शव

उत्तर प्रदेश के देवरिया गांव में एक बेहद ही भीषण हादसा हुआ जिसके बाद कार चालक की मौकाए

कार लाना और और कार चलाना हम सभी का सपना होता हैं अब बेशक से ही वह कार सेकंड हैंड ही क्यों न हो लेकिन उसे अपनी मेहनत की कमाई से खरीदना भी किसी सपने से कम नहीं होता हैं। ठीक ऐसे ही उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक युवक सेकंड हैंड कार खरीदकर दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे कार चकनाचूर हो गई और कार मालिक युवक की उसी समय मौत हो गई। वहीं युवक के तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन हादसा इतना भीषण था कि शव निकालने के लिए गैस कटर तक लाना पड़ गया जिससे युवक के शव को बाहर निकाला गया। 
1684566791 accident car
बता दें कि मृतक 25 वर्षीय युवक कृष्णा वर्मा भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम करूअना का रहने वाला था। कृष्णा सोने चांदी का काम करता था। शुक्रवार को वह गोरखपुर के एक बड़हलगंज से अपने लिए एक सेकंड हैंड कार खरीदने गया था। और बस इसी दौरान कृष्णा के साथ उसके तीन दोस्त भी थे जब लौटते समय उनके साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ। 
कृष्णा ने सेकेंड हैंड स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी और अपने दोस्त 28 वर्षीय विकास सिंह, 22 वर्षीय शुभम वर्मा और छोटू वर्मा के साथ गांव के लिए रवाना हुआ।  बीती रात करीब 8:30 बजे गांव से करीब 1 किलोमीटर पहले सामने से बाइक आ जाने की वजह से कार का बैलेंस बिगड़ गया। कार पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई। 
गोरखपुर किया गया घायलों को रेफर 
1684566812 aci
इस हादसे में कार मालिक कृष्णा वर्मा ने तो मौकाए वारदात पर ही अपना दम तोड़ दिया, जबकि उसके तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना लोगों ने फ़ौरन ही पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके दो दोस्त शुभम और छोटू को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
1684566855 0e0586e2 7ed2 4a85 ae2c 6fa1649bd0ba 1667644009901 (1)
इस हादसे को लेकर भलुअनी थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार पेड़ से टकरा गई थी। घटना ऐसी थी कि घायल कार से नहीं निकल पा रहे थे। इसके बाद आनन-फानन में गैस कटर मंगवाकर कार की बॉडी काटी गई और सभी को निकाला गया। कार चलाने वाले कृष्णा की मौत हो गई,उसमें सवार 3 युवक घायल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।