GOOGLE के सीईओ के पास हैं ये डिग्री, 12वीं में इतने नंबर से पास हुए थे Sundar Picha, जानें कुछ दिलचस्प जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

GOOGLE के सीईओ के पास हैं ये डिग्री, 12वीं में इतने नंबर से पास हुए थे Sundar Picha, जानें कुछ दिलचस्प जानकारी

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई किसी मोहताज पहचान के नहीं है। भारत का नाम दुनिया भर में पहुचाने के लिए सुंदर पिचाई को सालों-साल तक याद किया जाएगा। साल 1972 में तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मे सुंदर पिचाई की आज सैलरी 14.6 करोड़ रुपये है। पर आज के इस खबर में हम आपको सुंदर पिचाई के सैलरी और लाइफस्टाइल के बारें में नहीं बताने वाले है। शायद आपके मन में भी कभी न कभी ये सवाल आया होगा कि सुंदर पिचाई के कहां तक कि पढ़ाई की है और उनके पास कौन कौन सी डिग्री है?

Untitled Project 2023 09 24T154732.654

चेन्नई के जवाहर से पढ़ाई शुरू करने सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालो में से एक है। सुंदर बचपन से पढ़ाई में काफी सफल छात्र मानेे गए है। सुंदर ने अपनी 12वीं की पढ़ाई वाना वाणी स्कुल से की थी जिसमें उनके 75 प्रतिशत नंबर आए थे। जिसके बाद उन्होंने साल 1985 में आईआईटी जेईई परीक्षा दी थी, जिसमें उनकी ऑल इंडिया रैंक 563 आई थी। इसके बाद सुंदर ने आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।

Untitled Project 2023 09 24T155120.838

खड़गपुर का पल उनके लिए काफी खास था, आईआईटी खड़गपुर में उन्होंने वहां पर सिलवर मेडल भी जिता था। इसके बाद सुंदर पिचाई ने विदेश से पढ़ाई की जहां उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एम.एस. किया था और इसके बाद सुंदर ने व्हार्टन स्कूल ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया से एमबीए किया है। पेनसिल्वेनिया में पढ़ने के दौरान उनको स्कॉलरशिप भी मिली थी। अब वो आगे बढ़ चुके है, पर उनके पिछे बड़ी ही दिलचस्प कहानी है।

Untitled Project 2023 09 24T155249.354

वैसे आपको गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के बारे में ऐसी कौन बात पता है, जो आपको लगता हो कि आपके अलावा शायद ही लोगों को पता हो। आज सुंदर पिचाई किसी पहचान के मोहताज नहीं है पर उनके पीछे एक दिलचस्प कहानी है। बता दे कि सुंदर पिचाई के पिता एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और उनकी मां एक स्टेनोग्राफर थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।