देशभर में सोने के दाम आसमान छूने को तैयार थे जिसके बाद अब ईद के मौके पर देशभर में सोने के दाम में काफी गिरावट देखने को मिली. इस मौके पर लोगो ने भी इस दाम के कम होने का भरपूर फायदा उठाया. आमतौर पर जो भीड़ हम सोने की दुकानों पर धनतेरस या दिपावली के मौके पर देखते हैं वैसी ही भीड़ ईद पर देखने को मिली. सोने की भाव कम होने की वजह से खरीदारों में काफी उत्साह देखा गया. इसका असर झुंझुनूं के सर्राफा बाजार में भी देखने को मिला. ईद के मौके पर सोने की अच्छी खरीदारी हुई.
2 महीने में देखि गयी सबसे ज़्यादा गिरावट
झुंझुनू में गुरुवार काे सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59,700 प्रति दस ग्राम रही और 22 कैरेट सोने की कीमत 56,400 रुपए प्रति दस ग्राम रही. सोना व्यापारी मुकेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि सोने की यह कीमत पिछले 2 महीने की सबसे न्यूनतम कीमत है. अगर इस समय लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं तो बहुत ही उचित समय है, उन्होंने बताया सोने की कीमत 6 दिन में 5% कम हुई है.
ये है कीमताें में कमी की वजह
सोने की कीमत कम होने की मुख्य वजह यह बताई गई कि कोरोना की वजह से और रूस यूक्रेन के युद्ध की वजह से सोने की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. जिसमें अब वापस सुधार करते हुए कम किया गया है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होना भी एक प्रमुख कारण माना गया है. मुकेश कुमार ने बताया कि यह एक टेंपरेरी फेज है. अभी आगे सोने की कीमत कम होने की उम्मीद नहीं की जा सकती. जो भी खरीददार शादी के लिए सोना खरीदना चाहते हैं. उनके लिए यह एक बहुत ही उपयुक्त समय है.