2 महीने में सबसे ज़्यादा गिरावट के साथ घटते दिखे सोने के दाम, झुंझुनूं में लोगों ने जमकर की ईद की खरीदारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2 महीने में सबसे ज़्यादा गिरावट के साथ घटते दिखे सोने के दाम, झुंझुनूं में लोगों ने जमकर की ईद की खरीदारी

आने वाले समय में सोने के दाम में गिरावट होगी या नहीं इस बात का तो अभी कोई

देशभर में सोने के दाम आसमान छूने को तैयार थे जिसके बाद अब ईद के मौके पर देशभर में सोने के दाम में काफी गिरावट देखने को मिली. इस मौके पर लोगो ने भी इस दाम के कम होने का भरपूर फायदा उठाया. आमतौर पर जो भीड़ हम सोने की दुकानों पर धनतेरस या दिपावली के मौके पर देखते हैं वैसी ही भीड़ ईद पर देखने को मिली. सोने की भाव कम होने की वजह से खरीदारों में काफी उत्साह देखा गया. इसका असर झुंझुनूं के सर्राफा बाजार में भी देखने को मिला. ईद के मौके पर सोने की अच्छी खरीदारी हुई.
1688104789 default gold jewellery showrooms 16
2 महीने में देखि गयी सबसे ज़्यादा गिरावट 
1688104828 default gold jewellery showrooms 14
झुंझुनू में गुरुवार काे सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59,700 प्रति दस ग्राम रही और 22 कैरेट सोने की कीमत 56,400 रुपए प्रति दस ग्राम रही. सोना व्यापारी मुकेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि सोने की यह कीमत पिछले 2 महीने की सबसे न्यूनतम कीमत है. अगर इस समय लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं तो बहुत ही उचित समय है, उन्होंने बताया सोने की कीमत 6 दिन में 5% कम हुई है.
ये है कीमताें में कमी की वजह
1688104810 gold 1573571719146
सोने की कीमत कम होने की मुख्य वजह यह बताई गई कि कोरोना की वजह से और रूस यूक्रेन के युद्ध की वजह से सोने की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. जिसमें अब वापस सुधार करते हुए कम किया गया है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होना भी एक प्रमुख कारण माना गया है. मुकेश कुमार ने बताया कि यह एक टेंपरेरी फेज है. अभी आगे सोने की कीमत कम होने की उम्मीद नहीं की जा सकती. जो भी खरीददार शादी के लिए सोना खरीदना चाहते हैं. उनके लिए यह एक बहुत ही उपयुक्त समय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।