जब Santa Claus बनी गोवा ट्रैफिक पुलिस, सड़कों पर लोगों को मिठाई और चॉकलेट बांटी, जानें पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब Santa Claus बनी गोवा ट्रैफिक पुलिस, सड़कों पर लोगों को मिठाई और चॉकलेट बांटी, जानें पूरा मामला

बीते मंगलवार को गोवा की यातायात पुलिस ने क्रिसमस की मस्ती कर रहे लोगों को यातायात नियमों का

बीते मंगलवार को गोवा की यातायात पुलिस ने क्रिसमस की मस्ती कर रहे लोगों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक अनोखा तरीका उन्हें शिक्षित करने के लिए निकाला। यातायात पुलिस के सिपाही सांता क्लाउज के रूप में चॉकलेट बांटते हुए नजर आए। वहीं दूसरी तरफ मोटर चालकों और दुपहिया चालकों को शिक्षित किया और यातायात सुरक्षा नियमों के बारे में बताया। 
1577279836 goa police
इस मामले में जब मीडिया ने बात की तो पणजी यातायात पुलिस के निरीक्षक ब्रैंडन डीसूजा ने कहा कि हमने उल्लंघन करने वालों को पकड़ा और उनकी सुरक्षा के बारे में उन्हें शिक्षित किया। हमने इस अवसर पर विशेष तरीके से संदेश फैलाया। उन्होंने बताया कि बिना आईएसआई मार्का वाले हेलमेट पहने हुए कई दुपहिया चालक नजर आए या उन्होंने स्ट्रैप सही तरीके से नहीं लगाए हुए थे। जबकि बिना सीट बेल्ट वाले मोटर चालक चलाते हुए दिखाई दिए। 

वाहन चालक सांद्रा अलवारेस ने बताया, इस अनोखे तरीके से वाहन चालकों को शिक्षित करने के लिए हम यातायात पुलिस को धन्यवाद देते हैं। यह संदेश प्रसारित करने का सही तरीका है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सड़कों पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।