जाइये दुनिया के ऐसे 5 देशो में जहा रहने पर मिलते हैं लाखो रुपए, फ्री मिलेगी घर और गाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाइये दुनिया के ऐसे 5 देशो में जहा रहने पर मिलते हैं लाखो रुपए, फ्री मिलेगी घर और गाड़ी

घर बसाना हर एक व्यक्ति का सपना होता हैं लेकिन इसे सच कर पाना उतना ही मुश्किल लेकिन

अपनी दुनिया अपना घर बसना हर इंसान का सपना होता हैं लेकिन उसी दुनिया और घर को बसाने में एक इंसान को सालो-साल लग जाते हैं फिर भी कभी कबार वहा के खर्चे उस इंसान की कई ख्वाईशो को मार देते हैं। वहीं, अगर किसी व्यक्ति ने होम लोन लेकर अपना घर बसाने की सोच भी ली, तो उसकी आधी उम्र उस लोन को चुकाने में ही निकल जाती है। ऐसे में आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में बताएंगे, जहां जाकर अगर आप बसते हैं, तो आपको एक रुपये तक खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। आपको बस वहां जाना है और फिर वहां जाते ही घर और गाड़ी समेत आपको वहां की सरकार लाखों रुपये देगी और वो भी सिर्फ उस देश में बसने के लिए। सुनने में लग रहा हैं ना बेहद ही मज़ेदार और सपनो को सच कर देने वाली बात? इसलिए आइये जानते हैं कि वो ऐसे कौन से 5 देश हैं जहा रहने पर वहा की सरकार तक आपको पैसे देने के लिए तैयार हैं। 
स्विट्जरलैंड
1684482815 albinen 3
आपने स्विट्जरलैंड के बारे में तो सुना ही होगा।  इसे दुनिया का स्वर्ग भी कहा जाता है। लेकिन यहां एक छोटा सा गांव है Albinen. इस गांव में बसने के लिए वहां की सरकार की तरफ से आपको पैसे दिए जाते हैं। अगर 45 साल से कम उम्र के लोग वहां जाकर बसते हैं, तो उन्हें करीब 20 लाख रुपये दिए जाते हैं। तो वहीं कपल्स को सरकार 40 लाख रुपये देती है। इसके अलावा अगर आपके बच्चे भी हैं, तो उन्हें भी वहां की सरकार 8 लाख रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से देती है। जोकि उनके पालन पोषण के लिए कम नहीं हैं। हालांकि, एक शर्त भी है और वो यह है कि पैसे लेने के बाद आप उस जगह को 10 साल तक कही छोड़ कर जा नहीं सकते हैं। 
इटली
1684482771 221117090229 01 italy presicce paying to move
इसी तरह आपने यूरोप के ही एक देश इटली के बारे में सुना होगा। यहां पर एक जगह है Presicce, जहां रहने के लिए वहां की सरकार लोगों को 25 लाख रुपये तक देती है। अब ऐसा इसलिए हैं, क्योंकि यहां के ज्यादातर लोग बूढ़े हैं और यहां की आबादी बढ़ भी नहीं रही है। 
ग्रीक आईलैंड
1684482733 antikythera town
आपने शायद ग्रीक आईलैंड का नाम भी पहले सुना हो, जहां के Antikythera जगह पर अगर कोई बसना चाहता है, तो यहां की सरकार उस इंसान को अगले 3 सालों तक हर महीने 50 हजार रुपये देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय में इस आईलैंड पर केवल 50 लोग ही रहते हैं। 
स्पेन
1684482709 image
इसी तरह से स्पेन में एक जगह है Ponga. यह एक तरह का गांव है, जिसकी जनसंख्या बहुत कम है। ऐसे में यहां की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने और युवा नागरिकों को आकर्षित करने के लिए यहां की लोकल अथॉरिटीज हर कपल को यहां बसने पर 1.5 लाख रुपये देती है। वहीं, अगर यहां रहते हुए उनके बच्चे जन्म लेते हैं, तो उनके बच्चों को भी अथॉरिटी की तरफ से 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। 
अमेरिका
अमेरिका में अंतर्गत आने वाली जगह अलास्का (Alaska) में भी लोगों को रहने के लिए पैसे दिए जाते हैं। दरअसल, इसके पीछे का सबसे अहम कारण यह है कि यहां रहने वाले बहुत कम लोग हैं। क्योंकि बर्फ और ठंड की वजह से यहां काफी कम लोग रहते हैं, लेकिन जो इंसान यहां रह जाए, उसे सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपये हर साल दिए जाते हैं। हालांकि, इस जगह की भी एक शर्त है और वो यह है कि आपको यहां कम से कम 1 साल रहना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।