लड़कियां उड़ाती थीं कद का मज़ाक, शख्स के मन को चुभ गयी ये बात और 63 लाख फूंककर हो गया लंबा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लड़कियां उड़ाती थीं कद का मज़ाक, शख्स के मन को चुभ गयी ये बात और 63 लाख फूंककर हो गया लंबा!

इंसान चाहे अपने मन से कुछ करे न करे लेकिन अगर कोई दूसरा उसे कोई मन को चुभने

आपने एक बात तो सुनी ही होगी न कि किसी को कभी इतना मत बोल जाइये की उसकी फीलिंग्स या इमोशन ही हर्ट हो जाये जी हाँ ये बात सही भी हैं कि कभी भी किसी का मज़ाक या उसे इतना ज़्यादा नहीं बोल जाना चाहिए कि उसका मन ही दुःख जाये। लेकिन शायद फिर भी लोग इस बात को नहीं समझते हैं और बस जो मन में आता हैं बोल जाते हैं। 
1687243163 29d8de93 e3b8 40b0 9e62 d9582b4c97f8 ap21362623883638
कुछ ऐसा ही हुआ डाइंज़ेल साइनर्स नाम के शख्स के साथ, जिसे महिलाओं के कुछ कमेंट्स ने इतना हर्ट किया कि वो 63 लाख की भारी-भरकम रकम सिर्फ अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए खर्च करने को तैयार हो गया।
1687243186 images
दुनिया में ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ इंसान की शक्ल-सूरत और कद-काठी से उसे जज करते हैं। कुछ लोग तो मुंह पर ही ये बात कह भी देते हैं कि सामने वाले में क्या कमी है। उन्हें अंदाज़ा भी नहीं होता है कि अगले के दिल पर क्या बीत रही होगी। डाइंज़ेल साइनर्स नाम के 27 साल के लड़के के साथ भी ऐसा ही हुआ। उसके छोटे कद का लड़कियां मज़ाक उड़ाती थीं, ऐसे में उसने एक बड़ा फैसला ले लिया।
लंबाई बढ़ाने के लिए कराई सर्जरी
1687243215 measuring two businessmen against ruler 1145225510
खुद डाइंज़ेल साइनर्स ने माना कि उन्होंने अपना कद बढ़ाने के लिए सर्जरी कराई है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी हाइट 5 फीट 5 इंच थी, जिसे उन्होंने बढ़वाकर अब 6 फीट कर लिया है। कम हाइट की वजह से महिलाएं उसे बच्चों की तरह ट्रीट करती थीं। नेवी के मेडिकल डिपार्टमेंट में काम करने वाले डाइंज़ेल ने माना कि अब पुरुष के तौर पर उनका आत्मविश्वास बढ़ गया है। पहले लड़कियां उन्हें किसी लंबे लड़के सामने रिजेक्ट कर देती थीं।
63 लाख खर्च करके बढ़ाई लंबाई
1687243282 confident businessman giant towering over city skyline
अमेरिकन नेवी में काम करने के दौरान भी लोग लंबाई को लेकर उनका मज़ाक उड़ाते थे, ऐसे में उन्होंने तुर्की में जाकर अपने पैरों को लंबा कराने की सर्जरी कराई। उन्होंने 2 सर्जरी पर £60,000 यानि भारतीय मुद्रा में 63 लाख रुपये तक की रकम खर्च कर दी। इस दौरान उनकी हड्डियों के बीच स्क्रू डालकर इसे रॉड से बढ़ाया जाता है। उसे अपने परिवार में भी ज्यादा इज्ज़त मिलने लगी और लंबाई बढ़ते ही आश्चर्यजनक रूप से उसे लड़कियां भाव देने लगीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।