Girls Fight At College Canteen: कॉलेज कैंटीन बना अखाड़ा, दो लड़कियों की कुश्ती देखकर लोगों ने ली चुटकी, वीडियो वायरल
Girl in a jacket

कॉलेज कैंटीन बना अखाड़ा, दो लड़कियों की कुश्ती देखकर लोगों ने ली चुटकी, वीडियो वायरल

Girls Fight at College Canteen

Girls Fight at College Canteen: अक्सर दिल्ली मेट्रो में लड़कियों की कैटफाइट का वीडियो देखने को मिल जाता है। लेकिन ताजा वीडियो दिल्ली मेट्रो का नहीं बल्कि (Girls Fight at College Canteen) नोएडा के फेमस एमिटी यूनिवर्सिटी का है। जी हां, नोएडा सेक्टर 125 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के कैंटीन में दो लड़कियां लड़ती हुई नजर आई। लड़कियों की इस जबरदस्त लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो (Girls Fight at College Canteen) देखकर यूजर्स भी इस कैट फाइट के मजे लेते हुए दिखे।

कैंटीन को बनाया अखाड़ा

30 सेकेंड के इस वीडियो में दो लड़कियां पहले तो मुंह जुबानी लड़ती है। उसके बाद दोनों के (Girls Fight at College Canteen) बीच हाथापाई शुरु हो जाती है। लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि लड़की दूसरी लड़की को टेबल से नीचे पटक देती है और फिर उसपर हमला करती है। इस बीच कुछ लोग दोनों की लड़ाई सुलझाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन दोनों किसी की नहीं सुनती और लगातार एक (Girls Fight at College Canteen) दूसरे पर हमला कर जाती हैं। वहीं, दूसरी तरफ वहां मौजूद कुछ लोग इस लड़ाई का मजा लेते भी दिखाई दिए।



जांच में जुटी पुलिस

Girls Fight at College Canteen
Source: Social Media

कॉलेज कैंटीन की इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। सबूतों के आधार पर (Girls Fight at College Canteen) लड़कियों की पहचान की जाएगी। जिसके बाद उनपर कार्यवाही भी होगी। फिलहाल किस बात को लेकर ये (Girls Fight at College Canteen) लड़ाई हो रही थी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वीडियो पर लोग ने ऐसे ली चुटकी

Courtesy: @Nishantjournali (x)

वायरल हो रहे इस वीडियो को @Nishantjournali नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को लोग जमकर (Girls Fight at College Canteen) शेयर कर रहे हैं। यूजर्स वीडियो के कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जरूर किसी लड़के के लिए लड़ रही होंगी। ऐसी लड़ाइयां एक ही बॉयफ्रेंड के लिए लड़ी जाती हैं। दूसरे ने लिखा- बहुत सही लड़ाई हो रही है। वीडियो देखकर मजा ही आ गया। ऐसे ही कई और लोगों ने भी वीडियो पर कमेंट कर चुटकी ली।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।