बारिश से लगे भारी जाम से परेशान थे लोग, तभी बाढ़ के पानी में नाचने लगीं दो लड़कियां, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बारिश से लगे भारी जाम से परेशान थे लोग, तभी बाढ़ के पानी में नाचने लगीं दो लड़कियां, देखें वीडियो

हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक

सावन का मौसम आ चुका है और हर तरह बस पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं, कुछ इलाकों लोग बाढ़ से परेशान है। सोशल मीडिया पर बाढ़ के दौरान लोगों के अजीबोगरीब कारनामों के भी खूब चर्चे हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां बाढ़ के पानी के बीच डांस करती दिखाई दे रही हैं।
1688793569 screenshot 10
मगर ऐसे में माहौल में भी इन लड़कियों को अपनी जान से ज्यादा रील बनाने की फ्रिक है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर पहाड़ से किसी झरने की तरह पानी गिर रहा है जिसकी वजह से पूरा रास्ता पानी में डूबा हुआ है। सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े हैं और बहुत से लोग तो कार और बाइक लिए हुए भी नजर आ रहे हैं। एक तरह जेसीबी मशीन रास्ते से पत्थर हटाती दिखाई दे रही है।
1688793483 356416593 1758886677914625 846228800162646693 n
ये वीडियो किसी पहाड़ी इलाके का लग रहा है जहां बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है। जहां लोग परेशान हो रहे हैं। इसी बीच दो लड़कियां सड़क के बीच में बाढ़ के पानी में ही जाकर डांस करने लगती है और उनकी तीसरी साथी छाता पकड़े उनका वीडियो बना रही है।बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से परेशान खड़े सभी लोग इन लड़कियों को ही देख रहे हैं।

इस वीडियो को वहां मौजूद किसी शख्स ने बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया है। जो अब इंटरनेट पर तेजी  से वायरल हो रहा है। बारिश के दिनों में पहाड़ी इलाकों का हाल काफी बुरा हो जाता है। वहां पर ऊपरी इलाको से पानी नीचे की तरफ आ जाता है और इस वजह से बाढ और लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे हालातों में हर किसी को अपनी जिंदगी की चिंता सताती है। 
1688793417 screenshot 1
1688793424 screenshot 2
1688793432 screenshot 3
1688793438 screenshot 4
1688793446 screenshot 5
1688793452 screenshot 6
1688793459 screenshot 7
1688793466 screenshot 9
1688793473 screenshot 8
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अबतक 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने वीडियो पर लाइक किया है और कॉमेंट भी किया है।  एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, “मुझे लग रहा था कि दोनों लड़कियां फिसलकर गिर जाएंगी।” दूसरे यूजर ने कहा, “जल्दी वहां से हटो…” तो एक अन्य यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, “भगवान थोड़ा दिमाग दे दे इनको।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।