सावन का मौसम आ चुका है और हर तरह बस पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं, कुछ इलाकों लोग बाढ़ से परेशान है। सोशल मीडिया पर बाढ़ के दौरान लोगों के अजीबोगरीब कारनामों के भी खूब चर्चे हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां बाढ़ के पानी के बीच डांस करती दिखाई दे रही हैं।
मगर ऐसे में माहौल में भी इन लड़कियों को अपनी जान से ज्यादा रील बनाने की फ्रिक है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर पहाड़ से किसी झरने की तरह पानी गिर रहा है जिसकी वजह से पूरा रास्ता पानी में डूबा हुआ है। सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े हैं और बहुत से लोग तो कार और बाइक लिए हुए भी नजर आ रहे हैं। एक तरह जेसीबी मशीन रास्ते से पत्थर हटाती दिखाई दे रही है।
ये वीडियो किसी पहाड़ी इलाके का लग रहा है जहां बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है। जहां लोग परेशान हो रहे हैं। इसी बीच दो लड़कियां सड़क के बीच में बाढ़ के पानी में ही जाकर डांस करने लगती है और उनकी तीसरी साथी छाता पकड़े उनका वीडियो बना रही है।बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से परेशान खड़े सभी लोग इन लड़कियों को ही देख रहे हैं।
इस वीडियो को वहां मौजूद किसी शख्स ने बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया है। जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। बारिश के दिनों में पहाड़ी इलाकों का हाल काफी बुरा हो जाता है। वहां पर ऊपरी इलाको से पानी नीचे की तरफ आ जाता है और इस वजह से बाढ और लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे हालातों में हर किसी को अपनी जिंदगी की चिंता सताती है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अबतक 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने वीडियो पर लाइक किया है और कॉमेंट भी किया है। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, “मुझे लग रहा था कि दोनों लड़कियां फिसलकर गिर जाएंगी।” दूसरे यूजर ने कहा, “जल्दी वहां से हटो…” तो एक अन्य यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, “भगवान थोड़ा दिमाग दे दे इनको।”