गर्लफ्रेंड खींचती रही फोटो, सामने प्रेमी ने तोड़ दिए दम, वजह सन्न करने वाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्लफ्रेंड खींचती रही फोटो, सामने प्रेमी ने तोड़ दिए दम, वजह सन्न करने वाला

जहां ब्रिटेन के लिवरपूल में रहने वाला एक कपल छुट्टियां मनाने गया था। वह समुद्र के किनारे टहल

एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ बिच पर रेत पर टहलने के लिए निकला था। टहलते हुए, दंपति काफी हैप्पी थे और आनंद ले रहे थे। पर उनको क्या पता था कि कुछ समय बाद उनके साथ क्या होने वाला है। वो आकाशीय आपदा के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया। आगे जो हुआ उससे लड़की अभी भी सदमे में है। उसके साथी का निधन हो गया है।
1685719030 untitlevvd project (3)
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ब्रिटेन के ग्रीस के लिवरपूल का एक कपल जब समुद्र तट पर टहल रहा था। तभी आकाशीय बिजली गिरने के कारण उसके साथी की मौत हो जाती है। मृतक शख्स का नाम स्कॉट सेडॉन बताया गया है। बताया जा रहा है कि जब स्कॉट पर बिजली गिरी तो उसकी गर्लफ्रेंड उसकी तस्वीरें ले रही थी। स्कॉट की आंखों के सामने मौत हो गई। हालांकि हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 
1685719091 untitlevvd project (4)
‘आसमानी आपदा’ ने ले ली स्कॉट की जान और सामने खड़ी प्रेमिका ये सब देखती रही. वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पाती थी। बताया गया कि आंधी के बाद बिजली चमकी तो पर्यटक सिर छिपाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लेकिन उसी वक्त स्कॉट पानी में पैडल बोर्डिंग कर रहे थे। वहीं स्कॉट की गर्लफ्रेंड उनकी तस्वीरें क्लिक कर रही थी। कुछ लोगों ने कपल को पानी से बाहर आने को कहा लेकिन स्कॉट नहीं माने। कुछ देर बाद बिजली गिरी और सब कुछ खत्म हो गया।
1685719140 untitlevvd project (5)
रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि स्कॉट पानी में मुंह के बल गिरा हुआ है। उसके चेहरे पर चोट के कुछ निशान थे। उस समय भी बारिश हो रही थी। किसी तरह उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस दुखद घटना को लेकर ब्रिटिश दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि वे पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।