बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए लड़की काट देती थी पूरे गांव की बिजली, जानें कैसे खुली मास्टरमाइंड गर्लफ्रेंड की पोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए लड़की काट देती थी पूरे गांव की बिजली, जानें कैसे खुली मास्टरमाइंड गर्लफ्रेंड की पोल

प्यार में लोग हर हद पार कर देते हैं लेकिन बिहार की एक लड़की ने प्रेमी से मुलाकात

मोहब्बत के जोश में कभी-कभी लोग कुछ ऐसा कर जाते है जिसे करने के बारे में लोग हजार बार सोचेगें। प्यार में लोग अपनी हदें पार कर जाते हैं। मगर एक लड़की ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए ऐसा काम किया, जिसे जानकर आपकी हंसी छूट जाएगी। रात के अंधेरे में अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए गर्लफ्रेंड ने पूरे गांव को ही अंधेरे के हवाले कर देती थी। ये मामला बिहार के बेतिया जिले का बताया जा रहा है।
1690105270 652b1b9115
गर्मी के दिनों बिजली कटने जैसी खबरें आम बात है, भीषण गर्मी में अब अगर थोड़ी देर के लिए लाइट कट जाती है, तो लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसे में एक गांव को बहुत देर के लिए रात के समय बिना बिजली के रहना पड़ता था। मगर लाइट जाने के पीछे का कारण जब गांव वाले के सामने आया तो लोगों का दिमाग ही घूम गया। ये हैरान कर देने वाला मामला बेतिया के नौतन गांव से सामने आया है।
दरअसल, नौतन गांव में रहने वाली एक लड़की ही रोजाना रात को बिजली काट देती थी ताकि वो अंधेरे में अपने बॉयफ्रेंड से आराम से मिल सके। पहले तो बिजली जाने की बात लोगों को आम लगी। मगर एक ही समय पर रोज लाइट के जाने के बाद लोगों को शक हुआ। उसके बाद गांव के लोगों ने लड़की पर नजर रखनी शुरू की। फिर एक दिन उसे रंगे हाथों प्रेमी के साथ पकड़ लिया। 
1690105286 electric pole f
इस बारे में गांव के लोगों ने बताया कि गर्मियों में अक्सर ही बिजली कटने की दिक्कत रहती है तो पहले तो हमने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मगर एक ही समय पर रोजाना लड़की के घर से निकलता देख उस पर शक हुआ। जानकारी के मुताबिक, लड़की और उसका प्रेमी दोनों ही एक ही घर में काम करते थे। दोनों को मालिक ने ही अपने बगीचे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था, जब उसने उन्हें डांटा को दोनों ने मिलकर उसकी ही पिटाई कर दी।
1690105293 untitled project (4)
मालिक की पिटाई के बाद दोनों भागने की फिराक में थे लेकिन तभी वहां परिवार के लोग और कुछ स्थानीय लोग पहुंच गए। लोगों की भीड़ ने लड़का और लड़की दोनों की जमकर पिटाई की। इस दौरान सख्ती से पूछताछ करने के बाद लड़की ने माना कि वहीं रोजाना गांव की बिजली काट देती थी ताकि वो अपने बॉयफ्रेंड से मिल सके। लड़की के रोजाना बिजली काटने की वजह से कई घरों में चोरी की घटनाएं भी हुईं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।